Advertisment

Mahakumbh Live Update: आस्था का महाकुंभ, मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा भारी जन सैलाब, DM ने लोगों से की ये अपील

Mahakumbh Live Update: आस्था का महाकुंभ, मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा भारी जन सैलाब

author-image
Bansal news
Mahakumbh Live Update: आस्था का महाकुंभ, मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा भारी जन सैलाब, DM ने लोगों से की ये अपील

Maha Kumbh 2025 Live Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ को 15 दिन हो चुके हैं। अब तक 16.80 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम की वजह से 130 किलोमीटर दूर बनारस में भी यातायात प्रभावित हो रहा है। मौनी अमावस्या से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने सभी विभागों के अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, कुंभ कमांड कंट्रोल सेंटर में मीटिंग चल रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। तभर विभागों के अफसर मीटिंग करते रहे। सभी सिक्योरिटी एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों और पुलिस के अफसर क्राउड मैनेजमेंट और अन्य मामलों पर मंथन कर रहे हैं।

12 PM

यहां संतों के दर्शन से जीवन निर्मल बन जाता है-आचार्य बालकृष्ण

https://twitter.com/AHindinews/status/1884086746062938299

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एम.डी. आचार्य बालकृष्ण ने महाकुंभ में पहुंचने पर कहा, "महाकुंभ का पर्व सनातन के गौरव का पर्व है, सनातन के संगम का पर्व है। संगम में सब डुबकी लगाकर पापों से निवृत्ति की कामना करते हैं। संतों के दर्शन और उपदेश से जीवन को निर्मल बनाते हैं। सबको इस पर्व का आनंद लेना चाहिए।

11 AM

त्रिवेणी संगम घाट पर सुबह हुई आरती

महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर सुबह की आरती की गई।

https://twitter.com/AHindinews/status/1884081050751754256

mahakumbh live update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें