Mahakumbh Fake Hotel Booking: महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालु आने वाले हैं। ऐसे में साइबर ठगों का गैंग भी ऑनलाइन ठगी करने लगा है। महाकुंभ में कॉटेज, टेन्ट, होटल, टेंट सिटी, लॉज और फ्लैट्स की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है। कई मामले सामने आने के बाद प्रयागराज पुलिस ने 4 साइबर ठगों को अरेस्ट किया है।
होटल किसी का, पेमेंट कोई और ले रहा
ये गैंग फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी कर रहा था। किसी और का होटल और पेमेंट कोई और ले रहा था। साइबर ठगों के पास से 3 लैपटॉप, 6 एंड्रॉयड, एपल मोबाइल फोन और 6 ATM कार्ड बरामद किए हैं। पकड़े गए साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी की बात कबूल की है। बदमाश नालंदा, वाराणसी और आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
होटलों की फर्जी वेबसाइट से ठगी
सायबर पुलिस ने बताया कि आरोपी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहे थे। ऐसे होटलों के नाम से वेबसाइट बनाई हैं जो शहर में हैं ही नहीं। हमने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों ने कंप्यूटर की एजुकेशन ली थी। ये एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं हैं। आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के जरिए लोगों को ठग रहे थे।
9 फर्जी वेबसाइट बनाईं
आरोपी अब तक 9 फर्जी वेबसाइट बना चुके थे। महाकुंभ टेंट रिजर्वेशन.कॉम, महाकुंभ टेंट बुकिंग.ओआरजी, कुंभ कॉटेज बुकिंग.कॉम जैसी वेबसाइट आरोपियों ने बनाई थीं। सायबर पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट खंगाल रही है। टेंट सिटी और स्थानीय होटलों के नाम से फर्जी बुकिंग का पता चला है। अब तक 5 लोगों के खिलाफ FIR हुई है। हमारी सायबर टीम नजर रख रही है। ऐसी वेबसाइट को स्कैन करके वेरिफाई कर रहे हैं। अगर और भी वेबसाइट मिलती हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC के अलावा इन ऐप्स पर मिलेगी टिकट बुकिंग सुविधा, इन तरीकों से भी बुक कर सकते हैं टिकट
महाकुंभ में आने वालों से अपील
सायबर पुलिस ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाकुंभ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही होटल बुक करें। आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी मदद ले सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: साल के अंत में बनी हुई है सोने में तेजी, जानें आज का भाव