/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VpBkO2ZA-bansal-news-5.webp)
CG Kondagaon Accident News
CG Kondagaon Accident News: प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की कार एक पुलिया से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर स्थित भैरव मंदिर के पास शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है।
कैसे हुई दुर्घटना?
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के 6 लोग HR 70 E 4585 नंबर की XUV कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। कार में तीन महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा सवार थे। प्रयागराज जाते समय नेशनल हाईवे 30 पर भैरव मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर को मामूली चोट आई। सभी घायलों को फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Seoni Malwa Road Accident: सड़क हादसे के बाद कार में लगी आग, एक युवक जिंदा जला, दो ने कूदकर बचाई जान
पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और बेंगलुरू के रहने वाले हैं। वे प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। इस हादसे ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना का सही कारण जानने के लिए जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर की लापरवाही या तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ होगा।
स्थानीय लोगों ने की मदद
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत सूचना दी, जिससे घायलों को समय पर इलाज मिल सका।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें