/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakumbh-Train-Cancel.webp)
Mahakumbh Train Cancel: प्रयागराज महाकुंभ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब रेलों को भी रोका जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर के महू यानी डॉ. अंबेडकर नगर से बन कर चलने वाली डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस को 11 और 12 फरवरी को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। यह ट्रेन अब महू से रवाना होकर खजुराहो में ही रोक दी जाएगी।
यहां बता दें, रीवा- प्रयाग हाईवे पर वाहनों को पिछले दो दिनों से रोका जा रहा है, ताकि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसी वजह से अब महू- प्रयागराज एक्सप्रेस को दो दिन खजुराहो तक ही चलाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के कारण यह निर्णय रेलवे ने लिया है। वहीं, रेलवे के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होगी।
ये भी पढ़ें: MP के कटनी में मालगाड़ी डिरेल: पटरी से उतरे 3 डिब्बे, दमोह- सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित
प्रभावित ट्रेनों का विवरण-
- 11 एवं 12 फरवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14116 प्रयागराज-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
MP में 147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन: डबल डेकर मालगाड़ी को 18 स्टेशन पर दिखाते रहे हरी झंडी, जानें कैसे रूकी ट्रेन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Goods-Train-Runs-Wrong-Track-750x466.webp)
Goods Train Runs Wrong Track: मध्य प्रदेश में रविवार, को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। एक डबल डेकर ट्रेन रास्ता भटककर गलत ट्रैक पर दौड़ गई। इस ट्रेन ने 147 किलोमीटर तक का सफर गलत ट्रैक पर तय किया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि गलत ट्रैक पर दौड़ रही इस ट्रेन को 18 स्टेशनों पर हरी झंडी दिखा दी गई। जिन स्टेशनों से होकर यह गुजरी वहां के कर्मचारियों ने इसे रोकने या आला अधिकारियों को बताने कोशिश नहीं की। बाद में यह ट्रेन खंडवा यार्ड पहुंच कर ओएचई (OHE) से टकरा कर खुद ही रुक गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अब रेल अधिकारी जांच में जुटे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें