Mahakumbh Live Update: वसंत पंचमी पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी है। महाकुंभ का आज 22वां दिन है। ऐसे में 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन के मुताबिक, आज 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं का संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक, तीसरे अमृत स्नान पर 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। बता दें, सीएम योगी रात तीन बजे से कुंभ मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ में तीसरे स्नान से जुड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें।
10:00 AM
आज वसंत पंचमी पर आखिरी अमृत स्नान के अवसर पर अब तक 81.24 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।
09:40 AM
महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना। त्रिवेणी तट पर इन साधुओं की पारंपरिक और अद्वितीय गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था। कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। लाठियां भांजते और अठखेलियां करते हुए ये साधु अपनी परंपरा और जोश का प्रदर्शन कर रहे थे। तस्वीरें देखें-
09:00 AM
संगम में भीड़ गई है। पांटून पुल नंबर-8 पर श्रद्धालुओं और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों में झड़प हो गई है। श्रद्धालु पुल से होते हुए संगम पर जाना चाहते थे, लेकिन मेले में वन-वे व्यवस्था होने के कारण पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी।
08:00 AM
अब तक 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी किए गए। वहीं 5.25 लाख श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। वसंत पंचमी पर अब तक 62.25 लाख से ज्यादा अमृत स्नान हुए हैं। बता दें, 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
07:30 AM
तीसरे अमृत स्नान के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी रात 3 बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
03:30 AM
कुंभ मेला क्षेत्र में लेन बनाई गई हैं। एक लेन से श्रद्धालु एंट्री करेंगे और दूसरी लेन से बाहर निकलेंगे।
03:15 AM
कुंभ मेला क्षेत्र में एक वॉर रूम तैयार किया गया है। इसमे 2750 सीसीटीवी कैमरों के लिए क्रमिक रूप से डेस्क लगाए गए हैं।
03:00 AM
तीसरे अमृत स्नान के मौके पर प्रशासन ने 200 से ज्यादा ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर्स को तैनात किया है। इन आईपीएस ऑफिसर्स को क्राउड मैनेजमेंट की ड्यूटी दी गई है।