/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakumbh-2025-Taponidhi-Shri-Panchayati-Anand-Akhara-Gorakhpur-Transport-Corporation.webp)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई निकली। एक हजार से ज्यादा साधु-संत हाथी, घोड़े, ऊंट और रथ पर सवार होकर निकले। ढोल-नगाड़े, शंखनाद और पुष्प वर्षा से पेशवाई का स्वागत हुआ।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakumbh-2025-300x169.webp)
संतों के बीच नरमुंड की माला पहले नर-पिशाच के रूप में कलाकारों ने करतब दिखाए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Taponidhi-Shri-Panchayati-Anand-Akhara-300x181.webp)
कलाकारों ने त्रिनेत्र से आग के गोले छोड़े। ये नजारा देख लोग दंग हो गए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Anand-Akhara-300x194.webp)
भगवा रंग में रंगी बसें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakumbh-300x182.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bus-300x194.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। हर हिंदू हर सनातनी भी इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। इस महाकुंभ का ऐसा संयोग 144 साल बाद आया है, हर सनातनी हर हिंदू इसको लेकर काफी उत्साहित है। इसी दिशा में गोरखपुर परिवहन भी पीछे नहीं रहना चाहता इसको लेकर परिवहन निगम ने भी तैयारी कर ली है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bus-paint-300x182.webp)
परिवहन विभाग सरकारी बसों को भगवा रंग में रंग दिया है। प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का सम्मान करते हुए कुंभ मेले के लिए 390 बसों को भगवा रंग में रंगते हुए सुव्यवस्थित भी कर लिया है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगी सहज और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: वक्फ की जमीन पर Maha Kumbh वाले बयान पर बरसे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा-कोर्ट में पेश करें सबूत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bus-paint-gorakhpur-300x188.webp)
हिंदू और सनातनियों के लिए भगवा रंग राष्ट्रीयता, आस्था और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: राम की एक और नगरी का होगा कायाकल्प: चित्रकूट में 80 एकड़ में बनेगा रामायण पार्क, भगवान राम की विशाल मूर्ति लगेगी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें