Advertisment

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आना चाहते थे स्टीव जॉब्स, 50 साल पहले लिखा लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम

Mahakumbh 2025: एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स का कुंभ को लेकर 1974 में लिखा लेटर वायरल हो रहा है। स्टीव जॉब्स ने कुंभ में शामिल होने की इच्छा जताई थी। अब उनकी पत्नी कुंभ में आई हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Mahakumbh 2025 Steve Jobs letter wife Lorpen Powell

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इस महाकुंभ में एप्पल के दिवंगत को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आई हैं। इस बीच उनके पति स्टीव जॉब्स का कुंभ के बारे में 50 साल पहले लिखा गया लेटर सुर्खियों में है। ये लेटर नीलामी में 4.32 करोड़ रुपए में बिका है।

Advertisment

स्टीव जॉब्स ने अपने बचपन के दोस्त को भेजा था लेटर

[caption id="attachment_737688" align="alignnone" width="543"]Steve Jobs letter स्टीव जॉब्स का लेटर[/caption]

एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 1974 में कुंभ मेले को लेकर लेटर लिखा था। ये लेटर उन्होंने अपने 19वें जन्मदिन से पहले लिखा था। इस हाथ से लिखे लेटर में स्टीव जॉब्स की भारत और आध्यात्मिकता के प्रति रुचि दिखाई देती है। उन्होंने अपनी भावनाओं और कुंभ मेले में जाने की योजनाओं के बारे में बताया था। रिपोर्ट्स के अनुसार ये लेटर उन्होंने अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को भेजा था।

4.32 करोड़ में नीलाम हुआ लेटर

स्टीव जॉब्स के 50 साल पुराने लेटर की नीलामी में बोली लगाने वालों की होड़ लग गई थी। ये स्टीव जॉब्स के हाथ से लिखा पहला लेटर है जिसे नीलाम किया गया है। बोली लगाने वाले शख्स ने इस लेटर को सबसे बड़ी 500,312.50 डॉलर (4.32 करोड़ रुपये) की बोली लगाकर खरीदा।

Advertisment

लेटर में स्टीव जॉब्स ने क्या लिखा था ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक लेटर में स्टीव जॉब्‍स ने लिखा था कि मैं अप्रैल में भारत में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं। मैं मार्च महीने में किसी भी समय आऊंगा। हालांकि यह अभी निश्चित नहीं है। अपने लेटर के सबसे आखिर में उन्होंने 'शांति' शब्द लिखा था। ये उनके हिंदू धर्म के प्रति आध्यात्मिक झुकाव को दिखाता है। स्टीव जॉब्स ने भारत की अपनी संभावित यात्रा के साथ संस्कृति और शिक्षा के बारे में भी लिखा था।

1974 में भारत आए थे स्टीव जॉब्स

एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स 1974 में ही भारत आए थे। उन्होंने उत्तराखंड में नीम करोली बाबा के आश्रम में जाने की प्लानिंग की थी। वे कैंची धाम में रहे थे। स्टीव जॉब्स ने उस समय भारत में 7 महीने का वक्त बिताया था। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति को करीब से जाना था।

ये खबर भी पढ़ें: जानलेवा होने के बाद भी क्यों जारी है जल्लीकट्टू ?

महाकुंभ 2025 में पहुंची हैं स्टीव जॉब्स की पत्नी

[caption id="attachment_737689" align="alignnone" width="586"]Steve Jobs wife Lorpen Powell mahakumbh महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स[/caption]

Advertisment

प्रयागराज में जारी Mahakumbh 2025 में एप्पल के को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स की पत्‍नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स पहुंची हैं। लॉरेन पॉवेल जॉब्स की ये कुंभ यात्रा अपने पति की इच्छा पूरी करने के लिए हो सकती है। अपने आध्यात्मिक मार्गदर्शक स्वामी कैलाशानंद गिरि द्वारा 'कमला' के नाम से जानी जाने वाली लॉरेन महाकुंभ में 40 सदस्यों की टीम के साथ ध्यान और योग कर रही हैं।

महाकुंभ में पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु, यहां देखें तस्वीरें

mahakumbh 2025 photo

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का 13 जनवरी से आगाज हो गया है। अब तक देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आ चुके हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से नॉर्थ ईस्ट के भारतीय महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा महाकुंभ में कई विदेशी नागरिक भी आए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mahakumbh 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 Steve Jobs Mahakumbh Steve Jobs Steve Jobs letter goes viral Steve Jobs wife in Mahakumbh Steve Jobs wife Lorpen Powell
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें