Advertisment

महाकुंभ 2025 की तैयारी: CM योगी आदित्यनाथ बोले- प्रयागराज के सभी ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन करे पुलिस

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि हाल के समय में प्रयागराज के आसपास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

author-image
Rahul Garhwal
Mahakumbh 2025 Prayagraj drivers Police verification cm yogi

Mahakumbh 2025: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए। सीएम योगी ने यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने और भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुम्भ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए।

Advertisment

सुरक्षित महाकुंभ

प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 'सुरक्षित महाकुम्भ' की परिकल्पना की है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिकों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में फायर सेफ्टी, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि के संबंध में किये जा रहे व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए। सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ड्रोन सिस्टम की उपलब्धता भी की जाए। प्रयागराज नगर में जाम के समाधान के लिए पुख्ता कार्य योजना तैयार करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि फुट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आवागमन न हो।

5 फरवरी आखिरी तारीख

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ प्रयागराज की ओर आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों के लिए 5 जनवरी अंतिम तारीख तय की है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में सर्वाधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से होकर आएंगे। अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और मिर्जापुर की ओर से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होगा। इसलिए शीर्ष प्राथमिकता के साथ प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन मार्गों पर यदि कहीं भी अतिक्रमण किया गया हो, तो कठोरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए उसे हटाया जाए।

हर सेक्टर में 24 घंटे मिलेगा शुद्ध जल

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह संतोषजनक है सेतु निगम के 14 में से 12 सेतुओं का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष दो का कार्य 5 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि संगम नोज पर ड्रेजिंग के कार्य में और तेजी की अपेक्षा है। 30 दिसंबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के कार्य को प्रत्येक दशा में 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। हर सेक्टर में 24 घंटे शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Advertisment

Mahakumbh 2025 Prayagraj

सीएम ने ये भी कहा कि सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की साज-सज्जा आदि का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा कर लें। अब तक 22 पांटून पुल क्रियाशील हो गए हैं, बाकी को भी एक सप्ताह में तैयार करा लिया जाए। मुख्यमंत्री के इस एक दिवसीय दौरे के साथ ही प्रयागराज नगर में सूबेदारगंज सेतु पर एक तरफ से आवागमन भी शुरू हो गया। पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला सिविल एयरपोर्ट के लिए निकला। तय समय-सीमा के अनुसार, पुल की एक लेन को 31 दिसंबर और दूसरी लेन को मकर संक्रांति से पहले पूरा किया जाना था। लेकिन, यह काम एक सप्ताह पहले ही पूरा कर दिया गया। सुबेदारगंज पुल के निर्माण में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं।

सीएम योगी ने ली भूमि आवंटन की जानकारी

जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईसीसीसी सभागार में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अखाड़ों, धार्मिक संस्थाओं और साधु-संतों को भूमि आवंटन की अद्यतन स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। मेलाधिकारी ने बताया कि सभी अखाड़ों को भूमि आवंटित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमानुसार सभी को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभिन्न राज्यों की ओर से महाकुंभ में अपने शिविर स्थापित करने के अनुरोध मिल रहे हैं, इस संबंध में यथोचित निर्णय तत्काल हो जाए। नई संस्थाओं को आवंटन करने से पूर्व उनका सत्यापन भी कराया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: यूपी में किसानों का सम्मान: एक हेक्टेयर में 79 क्विंटल गेहूं की खेती के साथ गोरखपुर का किसान अव्वल, CM योगी ने की तारीफ

Advertisment

सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार का अवसर

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा। बैठक में स्वच्छ महाकुंभ की अवधारणा पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को प्रयागराज की स्वच्छता के लिए आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि महाकुंभ को देखते हुए 7 हजार से ज्यादा बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से ज्यादा शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर रखा जाए।

ये खबर भी पढ़ें: नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म: अब 5वीं और 8वीं में फेल हुए तो फिर से उसी क्लास में करनी होगी पढ़ाई, नहीं मिलेगा प्रमोशन

yogi adityanath cm yogi adityanath Mahakumbh 2025 prayagraj mahakumbh 2025 Verification of drivers for Mahakumbh Police verification of drivers in Prayagraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें