Advertisment

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर अलर्ट मोड पर रेलवे, प्रमुख स्टेशनों पर तैयार किए होल्डिंग एरिया

महाशिवरात्रि पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। रेलवे ने स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने नई व्यवस्था तैयार की है। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं। 

Advertisment

प्लेटफॉर्म के बाहर होंगे होल्डिंग एरिया 

बता दें, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इस मौके पर महाकुंभ पहुंच रहे यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा होने वाली है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ये होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिल सके।

महाशिवरात्रि पर शाही स्नान को लेकर रेलवे की तैयारी 

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को उनकी ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय के आधार पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। ट्रेन के आने से पहले जो यात्री स्टेशन पर पहुंचते हैं, उनके लिए होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है। इससे वह सुविधाजनक तरीके से विश्राम कर सकें और ट्रेनों का इंतजार कर सकें। इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाना है।

पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा 

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक यात्रियों को उनकी ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय के आधार पर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने की अनुमति है। इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और यात्री सुरक्षा को बढ़ाना है, खासकर पीक आवर्स और त्योहारी सीजन के दौरान।

Advertisment

इन स्टेशनों बनाए गए होल्डिंग एरिया

उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नई दिल्ली, अयोध्या धाम और बनारस में बड़े पैमाने पर होल्डिंग क्षेत्र बनाए हैं। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने बनारस, सीवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में भी होल्डिंग एरिया बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- Prayagraj Railway Station:भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला, इस दिन तक बंद रहेगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, DM ने लिखा पत्र

indian railway mahakumbh 2025 Mahakumbh Prayagraj mahashivratri 2025 Mahashivratri Mahakumbh Shahi snan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें