Advertisment

Mahakumbh: प्रयागराज- रीवा बॉर्डर पर फिर लगा 15 किलोमीटर का जाम, तकलीफों पर आस्था भारी, 12 हजार से ज्यादा वाहन फंसे

Uttar Pradesh (UP) Prayagraj Kumbh Mela 2025 LIVE Traffic Update

author-image
Bansal news
Mahakumbh: प्रयागराज- रीवा बॉर्डर पर फिर लगा 15 किलोमीटर का जाम, तकलीफों पर आस्था भारी, 12 हजार से ज्यादा वाहन फंसे

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ का आज 38वां दिन है। 26, 27 फरवरी को महाकुंभ मेला समाप्त हो जाएगा, जैसे- जैसे मेले की समाप्ति का दौर नजदीक आते जा रहा है। लोगों की भीड़ और बढ़ती जा रही है और प्रयागराज और मध्य प्रदेश के रीवा प्रयागराज बॉर्डर के आस- पास भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Advertisment

 12 हजार से ज्यादा वाहन सड़क पर फंसे

जानकारी के मुताबिक, रीवा-प्रयागराज हाईवे पर दो जगह करीब 15 किमी लंबा जाम लगा। मंगलवार को  रीवा के बेला-चौरहटा के बीच करीब 15 किमी तक 13 हजार वाहन और चौरहटा-रतहरा के बीच 5 किमी में करीब 2 हजार गाड़ियां फंसी रही। बता दें कि पिछले 34 दिनों में 8वीं बार जाम की स्थिति बनी है। हाईवे पर यह अब तक का सबसे लंबा जाम है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live: आस्था का महाकुंभ, देश की 50% आबादी ने लगाई डुबकी, लोगों का स्नान के लिए आना जारी

पहले भी लगा था जाम

जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में चारों तरफ से श्रद्धालु आ रहे हैं। फाफामऊ, झूंसी, नैनी, वाराणसी-प्रयागराज रोड यानी जीटी रोड (सुलेम सराय) में जगह जगह जाम लगा रहा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गईृ, तो वहीं सड़कों पर चलने वाले यात्री घंटों में घाटों तक पहुंच रहे हैं। प्रयागराज पहुंचने में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई, नलकूप विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रीवा-प्रयागराज, जबलपुर-सिहोरा मार्ग पर लंबा जाम

आपको बता दें एमपी से प्रयागराज जाने के लिए रीवा प्रयागराज और जबलपुर सिहोरा मार्ग पर लोग घंटों से जाम में फंसे रहे। यहां 30 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें घंटो लगी रही। जिसमें करीब 5 हजार वाहन रहे। NH 30 चाकघाट से सोहागी पहाड़ कटरा तक जाम ही जाम लगा रहा।

mahakumbh 2025 : Prayagraj Kumbh Mela
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें