Mahakumbh 2025 Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 38वां दिन है। 26, 27 फरवरी को महाकुंभ मेला समाप्त हो जाएगा, जैसे- जैसे मेले की समाप्ति का दौर नजदीक आते जा रहा है। लोगों की भीड़ और बढ़ती जा रही है और प्रयागराज के आस- पास भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
आज महाकुभ का 38वां दिन है। भले ही मेले की समाप्ति का दिन निकट आ रहा है लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही। प्रयागराज में लंबे-लंबे जाम की खबरों के बीच लोग तीर्थराज का रुख कर रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है।
LIVE UPDATE
01: 30 PM
बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया हो जाएगा’ ब्रजेश पाठक
सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “ममता बनर्जी का बयान बहुत निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
#WATCH | Lucknow | On West Bengal CM Mamata Banerjee's 'Mrityu Kumbh' remark for #MahaKumbh2025, Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "Mamata Banerjee's statement is very condemnable. Any amount of condemnation would be less. Opposition leaders are making statements only… pic.twitter.com/jaEBLddl0M
— ANI (@ANI) February 19, 2025
12: 30 PM
यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है: केशव प्रसाद मौर्य
सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। यह उन लोगों का अनादर है जो भारतीय संस्कृति में आस्था रखते हैं।
#WATCH | Lucknow | On West Bengal CM Mamata Banerjee's 'Mrityu Kumbh' remark for #MahaKumbh2025, Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "It is an insult of crores of Hindus. It is a disrespect to those who have faith in Indian culture. She (Mamata Banerjee) has given… pic.twitter.com/l0xSRVZMsS
— ANI (@ANI) February 19, 2025
12: 00 PM
सीएम ममता बनर्जी ने सही कहा’- अखिलेश यादव
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सही कहा। उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है, बंगाल और दूसरे राज्यों से आए लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई है।
#WATCH | Lucknow | On West Bengal CM Mamata Banerjee's 'Mrityu Kumbh' remark, SP chief Akhilesh Yadav says, "What West Bengal Mamata Banerjee said is right. People from her state have also lost lives…A large number of people who had come from Bengal and other states have died.… pic.twitter.com/dEnKKHspQB
— ANI (@ANI) February 19, 2025
11: 30 AM
महाकुंभ नहीं मृत्यु का कुंभ है, ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।’ उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं। ममता ने कहा- महाकुंभ में अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं।
11:00 AM
अब तक 55.56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
आज महाकुभ का 38वां दिन है। 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है, जो कि भारत की आबादी को दर्शाता है। आज सुबह 10 बजे तक 35.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। यह जानकारी यूपी सूचना विभाग ने दी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive at #MahaKumbh2025 teerth kshetra in large numbers to take a holy dip. As per the UP Information Department, more than 55.56 Crore people took a holy dip till 18th February; over 30.94 Lakhs holy dips today till 8 am.
Drone… pic.twitter.com/yBDubtedfE
— ANI (@ANI) February 19, 2025