Advertisment

27 साल पहले बिछड़ा पति कुंभ के मेले में मिला: अघोरी बना देख पत्नी देख रह गई दंग, पहचान के लिए कराएंगे डीएनए टेस्ट

Prayagraj Maha Kumbh 2025; Husband Found After 27 Years In Kumbh Mela. अरे कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे क्या..? आपने लोगों को अक्सर ये मजाक करते हुए सुना होगा। कुछ ऐसा ही मामला इस साल के महाकुंभ में सामने आया है

author-image
Vishalakshi Panthi
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: अरे कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे क्या..? आपने लोगों को अक्सर ये मजाक करते हुए सुना होगा। कुछ ऐसा ही मामला इस साल के महाकुंभ में सामने आया है। दरअसल, झारखंड के एक परिवार ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपने 27 साल पहले खोए सदस्य को वापस पाया है। 

Advertisment

1988 में गायब हुए थे बाबा रामसागर 

झारखंड के इस परिवार का कहना है- साल 1998 में लापता हुए गंगासागर यादव ‘अघोरी’ साधु बन गए हैं। उकना कहना है कि गंगासागर को लोग बाबा राजकुमार के नाम से जानते हैं। गंगासागर की उम्र 65 साल है। वे 1998 में पटना गए थे। इसके बाद वे अचानक लापता हो गए थे। गंगासागर की कोई खबर नहीं मिल पाई थी। उनकी पत्नी धनवा देवी ने अकेले ही अपने दोनों बेटों- कमलेश और विमलेश को पाला है। 

गंगासागर के वापस मिलने की छोड़ दी थी उम्मीद

गंगासागर के छोटे भाई मुरली यादव ने बताया, 'हमने भाई को खोजने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन हाल ही में हमारे एक रिश्तेदार ने कुंभ मेले में एक साधु को देखा, जो गंगासागर जैसा दिख रहा था। उन्होंने उसकी तस्वीर खींचकर हमें भेजी। तस्वीर देखकर हम तुरंत धनवा देवी और उनके दोनों बेटों के साथ कुंभ मेले पहुंचे.'

गंगासागर से मेरा कोई संबंध नहीं- बाबा राजकुमार  

परिवार का दावा है कि उन्होंने बाबा राजकुमार के रूप में गंगासागर यादव को पहचान लिया है, लेकिन साधु ने अपनी पुरानी पहचान को पूरी तरह नकार दिया है। साधु ने खुद को वाराणसी का साधु बताते हुए कहा- उनका गंगासागर से कोई संबंध नहीं है। गंगासागर के साथ मौजूद एक साध्वी ने भी गंगासागर की बात का समर्थन किया है।

Advertisment

बाबा राजकुमार का डीएनए टेस्ट की मांग

परिवार ने एक और दावा पेश किया है। परिवार वालों का कहना है कि गंगासागर के शरीर पर मौजूद कुछ विशेष चिन्हों के आधार पर हमने ये दावा किया है। झारखंड के इस परिवार ने बाबा राजकुमार के लंबे दांत, माथे पर चोट के निशान और घुटने पर मौजूद पुराना घाव दिखाते हुए कहा- यह वही व्यक्ति है। परिवार ने कुंभ मेले की पुलिस से मदद मांगी है। साथ ही बाबा राजकुमार का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। इससे बाबा राजकुमार की असली पहचान का पता चल सके। 

डीएनए टेस्ट गलत हुआ तो बाबा राजकुमार से मांगेंगे माफी 

भाई मुरली यादव ने कहा, 'हम कुंभ मेले के खत्म होने तक इंतजार करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो डीएनए टेस्ट कराकर सच्चाई सामने लाएंगे। अगर टेस्ट में हमारा दावा गलत साबित हुआ तो हम बाबा राजकुमार से माफी मांग लेंगे।'

यह भी पढ़ें- Mauni Amavasya 2025 LIVE: महाकुंभ में भगदड़ से हादसा : भीड़ में दबने से 20 की मौत, अब स्थिति नियंत्रण में

Advertisment
mahakumbh 2025 Prayagraj Mahakumbh Kumbh Mela separated Jharkhand Family Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें