Advertisment

महाकुंभ 2025: प्रयागराज महाकुंभ में सैकड़ों संस्थाएं चलाएंगी भंडारा, अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय भी शामिल

Mahakumbh 2025 Bhandara: प्रयागराज महाकुंभ में सैकड़ों संस्थाएं चलाएंगी भंडारा, इनमें अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय भी शामिल हैं

author-image
BP Shrivastava
Mahakumbh 2025 Bhandara

Mahakumbh 2025 Bhandara: सनातन आस्था का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ 2025 प्रयागराज में होने जा रहा है। अनुमान है कि 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु पूरे देश और दुनिया के कोने-कोने से यहां त्रिवेणी के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए आने वाले हैं। माना जाता है कि महाकुंभ में स्नान के साथ ही दान का भी विशेष महत्व है।

Advertisment

खासकर अन्न दान का, जिसके लिए 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस महा आयोजन में सैकड़ों संस्थाएं पुण्य कमाने को आ रही हैं। ये सभी संस्थाएं पूरे मेला क्षेत्र में भंडारों का आयोजन करेंगी।

जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इनमें से कई संस्थाओं ने यहां भंडारे और लंगर की शुरुआत भी कर दी है और कई अन्य विभिन्न संस्थाएं अन्न भंडार का जल्द शुभारंभ करने जा रही हैं। इन निशुल्क भंडारों के आयोजन से महाकुंभ में आने वाला कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं रहेगा।

सैकड़ों संस्थाएं चलाती हैं भंडारा

प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार, महाकुंभ में इस वर्ष 8 हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की संभावना है। महाकुंभ जैसे आयोजन में देश के लगभग सभी पंथों के लोग प्रतिभागी बनते हैं।

Advertisment

मेला प्रशासन की ओर से इन सभी पंथ से जुड़े लोगों का स्वागत किया जा रहा है और उनके लिए समस्त व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। इनमें सैकड़ों ऐसी संस्थाएं भी हैं जो महाकुंभ के दौरान निशुल्क भोजन के लिए लंगर और भंडारे का आयोजन करती हैं।

इनमें अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय जैसी संस्थाएं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन कराती हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन ने फेयर प्राइस शॉप्स की भी व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को कम दाम में भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को मिलता है भोजन

publive-image

एडीएम मेला, विवेक चतुर्वेदी के अनुसार कुंभ, महाकुंभ और माघ मेला जैसे आयोजनों के दौरान प्रयागराज में स्नान और दान का विशेष महत्व है। इन सभी मेला के दौरान सैकड़ों संस्थाएं आगे आकर यहां निशुल्क लंगर और भंडारों का आयोजन करती हैं, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन मिलता है। मेला के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों, नुक्कड़ों और गलियों में भी भंडारे आयोजित किए जाते हैं। इनकी संख्या का सही-सही अनुमान लगाना आसान नहीं है, क्योंकि संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बनते हैं।

Advertisment

कई भंडारों का शुरू हुआ आयोजन

अखिल भारतीय पंचतेरह त्यागी, खाकचौक (राम संतोष दास जी महाराज) की ओर से दिगंबर अखाड़ा के पास एक दिसंबर से भंडारे का आयोजन शुरू कर दिया गया है। महंत गोपाल दास जी के अनुसार, महाकुंभ से पहले और पूरे महाकुंभ के दौरान हमारे यहां जितने लोग भी आएंगे उन सभी को निशुल्क भोजन कराया जाएगा। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जबकि सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं को चाय वितरित की जा रही है। इसी तरह, सेक्टर 20 में जूना अखाड़े का अन्न भंडारा भी 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। श्री हिंगलाज मठ अलग दरबार के मृत्युंजय पुरी जी बताते हैं कि यह भंडारा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगा। हमारे यहां से कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: No Toll Tax in UP: उत्तर प्रदेश के 7 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टैक्स, महाकुंभ 2025 के लिए 45 दिनों तक फ्री एंट्री

हरि इच्छा के अनुसार चलेगा भंडारा

आवाहन अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव महंत सत्यगिरि ने बताया कि भंडारे का आयोजन शुरू हो चुका है और पूरा महाकुंभ यह निरंतर चलेगा। सभी श्रद्धालुओं को यहां निशुल्क भरपेट भोजन प्राप्त होगा। वहीं, रघुवंश सेवा संकल्प ट्रस्ट, अयोध्या द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। राम वैदेही मंदिर के महंत स्वामी दिलीप दास त्यागी जी महाराज ने बताया कि यह भंडारा हरि इच्छा के अनुसार 24 घंटे चलेगा। हमारा प्रयास संगम स्नान के लिए आए समस्त श्रद्धालुओं को अन्न प्रसाद ग्रहण कराना है। इसी तर्ज पर खरगौन मध्य प्रदेश का मां रेवा फाउंडेशन भी महाकुम्भ में भंडारे का आयोजन करेगा, जो 24 घंटे का होगा। इसे अनन्य अन्न क्षेत्र का नाम दिया गया है। यहां पूरे 45 दिन सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद प्राप्त हो सकेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: आस्था और डिजिटल क्रांति का अनोखा संगम, एआई चैटबॉट और विशेष फ्लाइट्स से होगी यात्रा आसान  

organizations run Bhandara Prayagraj Mahakumbh Akshaya Patra ISKCON and Om Namah Shivay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें