Advertisment

महाकुंभ 2025: अयोध्या में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम, ठंड से बचाने के लिए हीटर और अलाव की व्यवस्था

Mahakumbh 2025 Ayodhya: महाकुंभ 2025 को देखते हुए अयोध्या में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम, ठंड से बचाने के लिए हीटर और अलाव की व्यवस्था की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को दिए इंतजाम के निर्देश

author-image
BP Shrivastava
Mahakumbh 2025 Ayodhya

Mahakumbh 2025 Ayodhya: प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान अयोध्या (Ayodhya) आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर सारी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा जगह-जगह पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं। 24 घंटे साफ सफाई रहेगी, इसके लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। यह व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी। यानी पूरे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान।

Advertisment

सीएम के निर्देश पर अयोध्या में तैयारियां

[caption id="attachment_732114" align="alignnone" width="1163"]publive-image सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम में राम दरबार पहुंचे और पूजा-अर्चना की।[/caption]

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान देश-विदेश के श्रद्धालु अयोध्या (Ayodhya) भी पहुंचेंगे। रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं, इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए गत दिनों अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए थे।

सीएम योगी की मठ, मंदिरों के महंत से ये अपील

उन्होंने कहा था कि यहां पड़ने वाले प्रांतीय मेले में भी किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पर नगर निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया। आश्रय स्थलों में 24 घंटे साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश तथा रात में अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अयोध्या के प्रमुख मठ, मंदिरों के महंत और प्रबंधन से भी आश्रय प्रदान करने की अपील की जा रही है।

Advertisment

यहां होंगे 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम

स्थल का नाम- क्षमता

  • अयोध्या बस अड्डे के समीप आश्रय स्थल-3000
  • सभी रैन बसेरे-600
  • अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन-3000
  • निषाद राज गुह्य आश्रय गृह-700
  • राम कथा पार्क के निकट आश्रय गृह-500
  • सतरंगी पुल के नीचे रामघाट हॉल्ट-600
  • रायबरेली रोड पर कल्याण मंडप-300
  • अमानीगंज जलकल के सामने एमएलसीपी पार्किंग स्थल-350
  • कलेक्ट्रेट के पीछे एमएलसीपी पार्किंग स्थल-350
  • जोनल कार्यालय आशिफबाग-300
  • साकेत सदन-300

स्वच्छ दिखेगा अयोध्या धाम

अयोध्या धाम क्षेत्र में 24 घंटे सफाई के लिए 2277 कर्मी और 66 पर्यवेक्षकों को नियोजित किया गया है। इसके अलावा 5 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन, 4 लिटर पिकर, घाटों की बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रेशर वाशर एवं स्क्रबर प्रेशर वाशर आदि संसाधनों को सम्मिलित किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन और बेहतर साफ-सफाई के लिए 86 वाहनों की व्यवस्था करायी गयी है। प्रमुख कार्यक्रम स्थल रामपैड़ी, रामकथा पार्क व घाट सहित समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत अयोध्या धाम के सभी क्षेत्रों में सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों के अतिरिक्त प्रसाधन के लिए प्रमुख स्थलों पर केयर टेकर सहित 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।

कुल 1125 सीटों के शौचालय की व्यवस्था

अयोध्या धाम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र समेत अन्य स्थानों में 40 स्थायी शौचालयों में उपलब्ध 487 सीटों के अतिरिक्त 38 स्थलों को चिह्नित कर 638 सीट के अस्थायी शौचालय की स्थापना कराई गई है। कुल 1125 सीटों के शौचालय की व्यवस्था की गई हैं। प्रत्येक 10 सीट पर एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है। वाह्य क्षेत्रों, पार्किंग होल्डिंग एरिया में 34 मोबाइल टॉयलेट (196 सीट) के माध्यम से शौचालय की व्यवस्था की गयी हैं। सभी शौचालयों पर हैंडवॉश, मिरर आदि की व्यवस्था की गयी है। अस्थायी शौचालयों के नियमित देखरेख के लिए एक केयरटेकर व समस्त मोबाइल टॉयलेट पर एक-एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है।

Advertisment

मार्ग का नाम-विभाग-प्रकाश बिंदुओं की संख्या

  • 1-मुख्य मार्ग-राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-1575
  • 2-धर्म पथ-लोक निर्माण विभाग-408
  • 3-भक्ति पथ-लोक निर्माण विभाग-74
  • 4-राम पथ-लोक निर्माण विभाग-1066
  • 5- वार्ड/मोहल्ला-(नगर निगम डेको)-2800
  • 6-वार्ड मोहल्ला-नगर निगम (स्ट्रीट लाइट)-2542
  • 7-वार्ड/मोहल्ला-ईईएसएल-16512
  • 8-मुख्य मार्ग-एयरपोर्ट-195
  • 9-राम की पैड़ी-सरयू नहर खंड-102
  • 10-राम की पैड़ी-राजकीय निर्माण निगम-311
  • 11-राम की पैड़ी-यूपीनेडा-3250नोट-कुल 28835 स्ट्रीट लाइट्स लगी हैं। इसके अतिरिक्त तुलसी घाट, सरयू स्नान घाट, विभिन्न अंडरपास आदि पर अतिरिक्त विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

यहां रख सकेंगे अपने जूता-चप्पल

  • 1-राज सदन के समीप-10000 बैग
  • 2-सरयू आरती स्थल के समीप-5000 बैग
  • 3-बिड़ला धर्मशाला के सामने-10000 बैग

प्रवर्तन दल जुटेगा, सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ चलेगा अभियान

संपूर्ण मेला क्षेत्र में पॉलीथीन निषिद्ध क्षेत्र के साथ प्रवर्तन कार्य एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। यहां आईईसी टीम द्वारा येलो, रेड स्पॉट्स एवं जीवीपी को निरंतर चिह्नित करने के साथ-साथ आम जनमानस से उसे साफ़ रखने के लिए जागरूक भी किया जायेगा। स्प्रिंकलर के माध्यम से निरंतर डस्ट कंट्रोल किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में में निराश्रित गोवंशों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु तीन टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम के कर्मचारी रामपथ व धर्मपथ, भक्तिपथ मार्ग पर आवश्यकतानुसार जगहों पर छुट्टा जानवरों के रोकथाम का कार्य करेंगे। राज्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पब्लिक एड्रेस सिस्टम व वेरिएबल मैसेजिंग सिस्टम के माध्यम से स्वछता, पॉलिथीन प्रतिबंध, अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था के लिए जागरूक किया जायेगा।

Advertisment

मुख्य मार्ग और प्रवेश द्वारों पर सजावट

अयोध्या धाम के अनेक स्थलों पर म्यूरल आर्ट, फूलों व विद्युत सजावट भी रहेगी। अयोध्या धाम के समस्त प्रवेश द्वार व नगर के मुख्य चौराहे, सरयू घाट व अन्य घाटों के अलावा अन्य स्थानों पर भी सजावट की जाएगी।

शीत लहर से बचाने को लगेंगे 50 गैस हीटर

मेले के दौरान नगर निगम 50 गैस हीटर के इंतजाम कर रहा है। अयोध्या धाम व कैंट के सार्वजनिक स्थलों पर 28, पार्किंग स्थल पर 12, रैन बसेरे में सात व आश्रय स्थल पर तीन गैस हीटर के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही अलाव की भी व्यवस्था रहेगी।

'किसी भी श्रद्धालु को नहीं होगी तकलीफ'

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं होगी। अयोध्या नगर निगम यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ जैसा आभास कराएगा।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े का धूमधाम से छावनी प्रवेश, सांधु-संतों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत

महापौर ने कहा- सरकार हर सुविधा देने को प्रतिबद्ध

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम ने श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। जगह-जगह गैस हीटर, शौचालय के इंतजाम हैं। पेयजल के लिए भी नगर में 1100 से अधिक टैब लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Mahakumbh मेले में चर्चाओं में बने 3 फीट के छोटू बाबा; 32 साल से नहीं किया स्नान, जानें वजह!

Ayodhya cm yogi adityanath Prayagraj Mahakumbh Mahakumbh 2025 Ayodhya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें