MahaKumbh 2025 Ateeq Ahmed: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (MahaKumbh 2025) मेले में माफिया अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। महाकुंभ में झूंसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक विवादित पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा था, ‘अतीक का आतंक मुक्त प्रथम प्रयागराज महाकुंभ’। पोस्टर में अतीक अहमद की बड़ी तस्वीरें दिखाई गईं, जिन पर क्रॉस का निशान बना हुआ था।
राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने लगाया पोस्टर
यह बैनर राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन पांडेय की ओर से लगाया गया है। इसके साथ ही, पोस्टर में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य, और सनी सिंह की तस्वीरें भी लगाई गईं। इन तीनों को पोस्टर में ‘देवदूत’ के रूप में दिखाया गया।
इसके साथ ही संगठन ने ऐलान किया है कि आरोपियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा और प्रशस्ति पत्र भी तैयार किए गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ साधु-संत भी नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने हटाया पोस्टर, जांच जारी
पोस्टर लगने के बाद महाकुंभ मेले में इसकी व्यापक चर्चा होने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी के निर्देश पर तुरंत पोस्टर हटाया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन: दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्रयाग स्टेशन पर रुकेगी, अस्थाई स्टापेज 10 से; भक्तों को सुविधा
कौन था अतीक अहमद ?
गौरतलब है कि अतीक अहमद उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया और पूर्व राजनेता था। वह समाजवादी पार्टी से सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य रह चुका था। 15 अप्रैल 2023 को अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय तीन युवकों ने गोली मारी थी। अतीक की हत्या के बाद देशभर में राजनीतिक हलचल मची थी और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए गए थे। इस विवादित पोस्टर के सामने आने से महाकुंभ मेले में नई बहस छिड़ गई है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े का धूमधाम से छावनी प्रवेश, सांधु-संतों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत