हाइलाइट्स
-
आज से बदला महाकाल की आरती का समय
-
7 अक्टूबर 2024 तक नए समय अनुसार होगी आरती
-
चैत्र प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक बदलता है आरती का समय
Mahakal Mandir Aarti Time: महाकालेश्वर मंदिर में 24 मार्च को देश में सबसे पहले होलिका दहन हुआ. यह प्रथा सालों से चली आ रही है.
रविवार की संध्या आरती के बाद आज से 25 मार्च से महाकाल की आरती का और दर्शन का समय भी बदल गया है. यह परंपरा भी सालों से चली आ रही है.
होलिका दहन के बाद प्रतिपदा तिथि से महाकाल की आरती का समय बदल जाता है. अब आज से नए समय के अनुसार महाकाल की आरती और दर्शन का लाभ ले पाएंगे श्रद्धालु.
चैत्र प्रतिपदा (25 मार्च) से ये रहेगा आरती का समय
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 25 मार्च 2024 से परम्परानुसार ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक परिवर्तन होगा.
प्रथम भस्म आरती– सुबह: 04:00 से 06:00 बजे तक
द्वितीय दद्योदक आरती सुबह: 07:00 से 07:45 बजे तक
तृतीय भोग आरती सुबह: 10:00 से 10:45 बजे तक
चतुर्थ संध्या पूजन शाम 05:00 से 05:45 बजे तक
पंचम संध्या आरती शाम 07:00 से 07:45 बजे
शयन आरती रात 10:30 ये 11:00 बजे तक होगी
यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर परिसर में सबसे पहले हुआ Holika Dahan, सालों से चली आ रही ये परंपरा
कार्तिक से फाल्गुन तक ये रहता है शेड्यूल (Mahakal Mandir Aarti Time)
महाकालेश्वर भस्म आरती- प्रातः 4:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक
दद्योदक आरती-प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक
भोग आरती-प्रातः 10:30 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक
संध्या पूजा (शाम की आरती) शाम 5:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
श्रीमहाकाल आरती-शाम 7:30 बजे से रात 8:00 बजे तक
शयन आरती-रात्रि 10:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक
बता दें महाकाल की आरती का समय साल में 2 बार बदलता है. चैत्र प्रतिपदा से के बाद से अश्विन पूर्णिमा तक और कार्तिक प्रतिपदा से फाल्गुन पूर्णिमा तक अलग अलग शेड्यलू पर आरती की जाती है. यह परंपरा सालों से चली आ रही है.