हाइलाइट्स
-
महाकाल मंदिर के गर्भग्रह में लगी आग
-
भस्म आरती के दौरान भड़की आग
-
पुजारी समेत 13 लोग झुलसे
Ujjain Mahakal: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें मंदिर के पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। घायलों में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इंदौर अस्पताल रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
इस दौरान सीएम मोहन ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जाना एवं डॉक्टरों से चर्चा की।
इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री @kailashOnline जी भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/dzQb5xPREc
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
घायलों को 1-1 लाख मुआवजा देने का ऐलान
मुख्य्मंत्री मोहन यादव ने घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। इस दौरान सीएम ने कहा कि- बाबा महाकाल की कृपा से किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना दोबारा न हो।
इसलिए सरकार ने मंदिर में उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं।
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना में घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं, साथ ही घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बाबा महाकाल की कृपा से किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में… pic.twitter.com/HiiPSLalWn
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
पीएम मोदी ने जताया दुख
महाकाल मंदिर में हुई आगजनी की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 25, 2024
गृहमंत्री ने किया ट्वीट
इस पूरी घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात की है।
उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2024
गुलाल उड़ाने से भड़की आग
घायल सेवक के मुताबिक आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर जा गिरा। गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई।
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दरअसल भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाए जा रहे थे। इसी दौरान कपूर की आग भड़क गई, जिसमें करीब 14 लोग झुलस गए।
पुजारी समेत 14 लोग झुलसे
वहीं रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। आग भड़की और फ्लैक्स ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान तत्काल कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया।
घटना के समय CM मोहन के बेटा-बेटी थे मौजूद
हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि, घटना के समय CM मोहन यादव के बेटा-बेटी भी मौजूद थे। हादसे के बाद श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन (Ujjain Mahakal) के लिए फिर से शुरू कर दिया गया।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी और 3 दिन में रिपोर्ट देगी।
MP News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग की होगी मजिस्ट्रियल जांच#Ujjain #MPNews #MahakaleshwarTemple #Mahakaleshwar #mandir pic.twitter.com/6ySjOaX9Yi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 25, 2024
ये लोग हुए घायल
संजीव पुजारी
सत्यनारायण सोनी
चिंतामण
रमेश
अंश शर्मा
महेश शर्मा
मनोज शर्मा
कमल
मंगल
आनंद
सोनू राठौर
राजकुमार बैस
शुभम
विकास
संबंधित खबर: महाकाल मंदिर में बदल गया भस्म आरती का समय, सालों से चली आ रही परंपरा का हुआ निर्वहन, जानें नया शेड्यूल
(खबर लगातार अपडेट की जा रही है….)