Advertisment

Ujjain Mahakal मंदिर में आग: PM मोदी ने जताया दुख, गृहमंत्री अमित शाह ने की CM मोहन से बात, घायलों को 1-1 लाख मुआवजा देगी सरकार

Ujjain Mahakal मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे, आरती के समय गुलाल डालने से भड़की आग

author-image
Preetam Manjhi
Ujjain Mahakal मंदिर में आग: PM मोदी ने जताया दुख, गृहमंत्री अमित शाह ने की CM मोहन से बात, घायलों को 1-1 लाख मुआवजा देगी सरकार

   हाइलाइट्स

  • महाकाल मंदिर के गर्भग्रह में लगी आग
  • भस्म आरती के दौरान भड़की आग
  • पुजारी समेत 13 लोग झुलसे
Advertisment

Ujjain Mahakal: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें मंदिर के पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। घायलों में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इंदौर अस्पताल रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

इस दौरान सीएम मोहन ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1772162123834982910

   घायलों को 1-1 लाख मुआवजा देने का ऐलान

मुख्य्मंत्री मोहन यादव ने घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। इस दौरान सीएम ने कहा कि- बाबा महाकाल की कृपा से किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना दोबारा न हो।

Advertisment

इसलिए सरकार ने मंदिर में उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1772181144194412912

    पीएम मोदी ने जताया दुख

महाकाल मंदिर में हुई आगजनी की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1772166701519380788

 गृहमंत्री ने किया ट्वीट

इस पूरी घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात की है।

https://twitter.com/AmitShah/status/1772109200665030738

   गुलाल उड़ाने से भड़की आग

घायल सेवक के मुताबिक आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर जा गिरा। गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई।

Advertisment

    घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

Ujjain-Mahakal

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दरअसल भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाए जा रहे थे। इसी दौरान कपूर की आग भड़क गई, जिसमें करीब 14 लोग झुलस गए।

   पुजारी समेत 14 लोग झुलसे

वहीं रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। आग भड़की और फ्लैक्स ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान तत्काल कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया।

   घटना के समय CM मोहन के बेटा-बेटी थे मौजूद

हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि, घटना के समय CM मोहन यादव के बेटा-बेटी भी मौजूद थे। हादसे के बाद श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन (Ujjain Mahakal) के लिए फिर से शुरू कर दिया गया।

Advertisment

  कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी और 3 दिन में रिपोर्ट देगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1772114958974595477?s=20

   ये लोग हुए घायल

संजीव पुजारी

सत्यनारायण सोनी

चिंतामण

रमेश

अंश शर्मा

महेश शर्मा

मनोज शर्मा

कमल

मंगल

आनंद

सोनू राठौर

राजकुमार बैस

शुभम

विकास

   संबंधित खबर: महाकाल मंदिर में बदल गया भस्म आरती का समय, सालों से चली आ रही परंपरा का हुआ निर्वहन, जानें नया शेड्यूल

(खबर लगातार अपडेट की जा रही है....)

Advertisment
चैनल से जुड़ें