उज्जैन: महाकाल मंदिर में भक्त और भगवान का ऐसा नाता इससे पहले कभी नहीं देखा गया। एक भक्त मंदिर में आया और महाकाल के सामने पूरी श्रद्धा से सिर झुकाया। महाकाल के सामने नतमस्तक होते ही उनके प्राण निकल गए। काल के देवता माने जाने वाले महाकाल के सामने भक्त की इस मौत के बाद मंदिर में दिनभर घटना की चर्चा होती रही। महाकाल के दर पर माथा टेकते ही गुड़गांव के रहने वाले सतीश की माथा टेकते ही सांसे थम गई।
माथा टेकते ही थम गई सांसे
महाकाल पुलिस के मुताबिक, 60 साल के सतीश अपने परिवार के साथ काल के देवता कहे जाने वाले महाकाल के दर्शन करने आए थे। इस दौरान नंदी हाल के बाहर बैरिकेड्स से महाकाल के दर्शन कर रहे थे। महाकाल के सामने सतीश जैसे ही नतमस्तक हुए तो बहुत देर तक नहीं उठे। इसपर परिजनों उन्हे जब हिलाया तो पता चला कि सतीश की सांसे थम चुकी थीं। वहीं इस मामले में पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।