Ujjain Mahakal: उज्जैन में महाकाल की विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती की बुकिंग व्यवस्था को और अधिक सरल और ठीक करने के लिए उज्जैन के कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एक नई व्यवस्था आज यानी 1 जून 2024 से लागू कर दी गई है।
जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 भक्तों की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकार की गई हैं।
साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह की बुकिंग भी ओपन रहेगी। इसका मतलब यह है कि जब भी साइट ओपन होगी तब आप अपना स्लॉट बुक कर महाकाल की आरती देखने के लिए जा सकते हैं।
क्या है ये नई व्यवस्था
इस नई व्यवस्था के तहत अब भक्त पहले से ही अपनी भस्म आरती का प्लान बना सकते हैं। जिसमें हर महीने की 1 तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी।
जैसे कि 1 जून को अगले महीने जुलाई माह की बुकिंग जारी की गई है साथ ही उसके आने वाले 3 महीने के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी।
भक्तों को अपनी भस्म आरती बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी। भक्तों को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पास जनरेट करने होंगे।
24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट कराने पर रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी और फिर वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर भक्तों की रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी।
कैसे करें भस्म आरती की बुकिंग
भक्तों को अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakal) की ऑफिसियल वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक आने वाले महीनों यानी अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक करा सकते हैं।
इससे आप जब भी महाकाल के दर्शन करने के लिए जाएंगे तो आपके पास पहले से भस्म आरती का स्लॉट बुक आपके हाथ में होगा जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
15 जून से बंद होगी पुरानी व्यवस्था
अभी अगर आपको भस्म आरती की बुकिंग करानी होती थी तो 15 दिन पहले भस्म आरती की बुकिंग की जाती थी। इसे 15 जून तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।
पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंदर ही भस्म आरती बुकिंग फुल हो जाती थी। जिससे भक्तों को काफी असुविधा होती थी।
नई व्यवस्था के तहत भक्त अब अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे और किसी परेशानी के बिना महाकाल की भस्म आरती देख पाएंगे।
भस्म आरती के लिए सभी को मिलेगा मौका
भस्म आरती की बुकिंग में किसी के साथ किसी भी तरह का धोका न हो इसके लिए इसमें पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।
भस्म आरती बुकिंग के लिए प्राप्त रिक्वेस्ट की मॉनिटरिंग होगी। आधार नंबर/मोबाइल नंबर की जांच कर देखा जाएगा कि जो वो कोई भस्म आरती की बुकिंग करता है वह उसका कोई गलत उपयोग न करे आदि सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- OPPO: लॉन्च करेगा सबसे तगड़ा वॉटरप्रूफिंग वाला भारत का पहला फोन! लुक है शानदार, iPhone को देगा टक्कर