उज्जैन से गगन सिंह की रिपोर्ट..
Mahakal Mandir Corruption: महाकाल थाना पुलिस ने चार दिन पहले मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से दर्शन के नाम पर रुपए वसूलने और मंदिर की आय को हड़पने वाले दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी की थी। लेकिन, अब पुलिस ने 6 और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गिरोह बना कर ठगी की थी, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।
पुलिस कार्रवाई में छह आरोपियों के नाम आए सामने
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, जिला प्रोटोकॉल के अभिषेक भार्गव, मंदिर सभामंडप प्रोटोकॉल के राजेंद्र सिसोदिया, मंदिर के आईटी प्रभारी राजकुमार सिंह, भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा मिलकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के नाम पर ठगी करते थे।
इन चारों आरोपियों (Mahakal Mandir Corruption) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसकी जानकारी पुलिस को गिरफ्तार विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव से डिजिटल माध्यम से मिली थी।
इसके अलावा, मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के दो कर्मचारी ओम प्रकाश माली और जितेंद्र परमार पर भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उनसे अन्य जानकारी हासिल की जा रही है।
वाट्सएप चैटिंग और UPI डेटा से खुला ठगी का राज
मामले में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल डेटा, वाट्सएप चैटिंग और UPI ट्रांजेक्शन के आधार पर इस ठगी के गिरोह का खुलासा हुआ। हालांकि पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद, इस पूरे मामले में और नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर के हर द्वार पर मिलेगी पूजन-जाप की जानकरी, वेंडिंग मशीन से मिलेगा लड्डू का प्रसाद
ठगी के बाद कर्मचारी हुए निलंबित
गुरुवार को, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, पुरोहित अजय शर्मा और राजेश भट्ट श्रद्धालुओं से 1100 रुपये प्रति व्यक्ति वसूलते हुए पाए गए थे। ये सभी कर्मचारी जलाभिषे औऱ VIP ट्रीटमेंट देने के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी करते थे।
मामले में (Mahakal Mandir Corruption) अब तक कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा विकास, संदीप, करण, और कन्हैया नाम के सुरक्षाकर्मी भी ठगी में शामिल पाए गए हैं।
इन सभी कर्मचारियों को मंदिर अधिनियम की धारा 18(2) के तहत निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, इस मामले में महाकाल थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, और पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Mandir: नए साल में चाहिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद, परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों से पहुंचे मंदिर