Advertisment

Mahakal Lok : अब अंग्रेजी नहीं, हिन्दी के नामों से जाने जाएंगे महाकाल लोक के खूबसूरत स्थान, आप भी जान लें

author-image
Preeti Dwivedi
Mahakal Lok : अब अंग्रेजी नहीं, हिन्दी के नामों से जाने जाएंगे महाकाल लोक के खूबसूरत स्थान, आप भी जान लें

उज्जैन। उज्जैन में महाकाल लोक Mahakal Lok  के सात दिवसीय लोकार्पण महोत्सव lokarpan mahotsav की शुरुआत हो चुकी है। ujjain mahakal आपको बता दें विजयादशमी पर बाबा महाकाल baba mahakal की शाही सवारी बड़े ujjain mandir ही ठाठ-बाट के साथ निकाली गई।hindi news आपको बता दें 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। आपको बता दें इस दौरान सबसे बड़ा परिवर्तन हो रहा है। वह है यहां के खूबसूरत स्थानों के नामों को लेकर। जी हां अब महाकाल लोक के खूबसूरत नामों के लिए पहले अंग्रेजी नाम दिए गए थे। लेकिन अब इन सबको बदलकर हिन्दी के नामों में परिवर्तित कर दिया गया है। आप भी जान लें कौन से हैं वे नाम।

Advertisment

publive-image

बदल गए महाकाल लोक के स्थानों —
उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने सभी स्थानों के अंग्रेजी नाम हटाकर उन्हें हिंदी नाम दिए हैं। विजिटर फेसिलिटी सेंटर को मानसरोवर, मिड-वे ज़ोन को मध्यांचल, कमर्शियल प्लाजा को त्रिवेणी मंडपम, लोटस पॉन्ड, को कमल सरोवर, नाइट गार्डन को सांध्य वाटिका, गजिबो क्षेत्रों को त्रिपथ मंडपम व भैरव मंडपम, डेक-1 को अवंतिका और डेक-2 को कनकशृंगा नाम दिया गया है। पिछले निरीक्षण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंग्रेजी नामों पर आपत्ति जताई थी। उनके निर्देशों पर ही हिंदी नाम रखे गए हैं।

publive-image

दुकानें भी हैं बहुत खास —
आपको बता दे इन बदलावों के साथ दुकानों का रंग—रूप भी बदला हुआ दिखाई देगा। आपको बता दें महाकाल लोक में बाबा की पूजन सामग्री जैसे हार-फूल, प्रसाद, पूजन सामग्री की 87 दुकानें खोलने की तैयारी है। जिन्हें लोकार्पण के बाद खोला जाएगा। सभी दुकानें अद्भुत हैं। इनकी दीवार लाल पत्थर से बनाई गई है। उन पर सुंदर नक्काशी भी की गई है। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि दुकानों को लीज पर देने के लिए आवंटन प्रक्रिया होगी। अधिक कीमत लगाने वाले को दुकान दी जाएगी। महाकाल मंदिर के पास जिन व्यापारियों की दुकानों को हटाया गया था, उन्हें नई दुकानों का आवंटन होगा।

publive-image

Latest Ujjain Photographs Latest Ujjain photos Ujjain Images Ujjain Photos Mahakal lok महाकाल लोक महाकाल लोक लोकार्पण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें