/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mahakal-lok-10.jpg)
उज्जैन। Mahakal Lok : बाबा महाकाल के महाकाल लोक में 11 अक्टूबर को Ujjain Mahakal नरेंद्र मोदी को लेकर तैयारी pm modi पूरी हो चुकी हैं। बाबा का दरबार सज चुका है। mp hindi news जी हां दुनिया को दिखाने के लिए बाबा की नगरी सज चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से आए सैकड़ों लोक कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देने के लिए यहां पहुंचे हैं। लोकगीतों और लोकधुनों से महाकाल को नमन करने की तैयारी है। सूबे के आदिवासी इलाकों से आए नर्तक हों या कि केरल से आए साजिंदे या फिर तेलंगाना के लोक कलाकार सभी ने यहां एक रंगीन छटा बिखेर दी है।
108 स्तंभ 190 मूर्तियां —
आपको बता दें महाकाल लोक में 108 स्तंभ लगाए गए हैं। इस स्थान पर भगवान 190 मूर्तियां स्थापित हैं। जो भगवान के अलग—अलग रूपों को दर्शाते हैं। यहां बीचों एक कमल कुंड बनाया गया है। जहां 24 घंटे भगवान भोले नाथ का अभिषेक होगा।
111 बटूक करेंगे मंत्रोच्चार —
उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण में देशभर से 111 बटूक पहुंचे हैं। जो लोकार्पण के दौरान मंत्रोच्चार करेंगे। हमारी सहयोगी शुभांगी सिंह मिश्रा ने बटूकों से बातचीत की। साथ ही महाकाल लोक के विहंगम दृश्यों का जायजा भी लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें