Mahakal HOLI 2025: देश में सबसे पहले भगवान महाकाल ने होली खेली। आज धुलेंडी पर सुबह 4 बजे भस्म आरती में बाबा महाकाल को पुजारी-पुरोहितों ने गुलाल लगाया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के शहरों में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे शहरों में भव्य जुलूस, होली मिलन समारोह और रंगों की बहार देखने को मिल रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि लोग बिना किसी डर के होली का आनंद उठा सकें। आइए जानते हैं कैसे मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में होली की धूम मची हुई है।
भोपाल में भव्य होली जुलूस
राजधानी भोपाल में होली के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस की शुरुआत दोपहर 12 बजे जुमेराती से होगी, जहां सैकड़ों लोग इकट्ठा होंगे। यह जुलूस घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, पीपल चौक सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सोमवारा पहुंचेगा।
सोमवारा में हुरियारों द्वारा नॉन-स्टॉप डांस किया जाएगा, जबकि सराफा व्यापारी फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद, जुलूस सिंधी मार्केट, जनकपुरी होते हुए दोपहर 3:30 बजे जुमेराती पर खत्म होगा। इस दौरान पूरे शहर में रंग-गुलाल उड़ेंगे और होली का उल्लास चरम पर रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था
होली के जुलूस और जुमे की नमाज को देखते हुए भोपाल में 3 हजार से ज्यादा, ग्वालियर-इंदौर में करीब 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। उज्जैन और ग्वालियर शहर के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। ग्वालियर में बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के साउंड सिस्टम जब्त होंगे।
भोपाल में होली मिलन समारोह
भोपाल में 150 से ज्यादा जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे। कोलार, संत नगर, करोंद, अयोध्या नगर, अशोका गार्डन और आनंद नगर सहित कई क्षेत्रों में भव्य कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, शहर में चल समारोह भी निकाले जाएंगे, जिनमें लोग पारंपरिक अंदाज में होली खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- Holi Vyang: मिलावट करने वाले व्यापारियों-परीक्षार्थियों के लिए होली होती है शुभ! होली की तो हो ली…पढ़ें होली के व्यंग
मंगलवारा में किन्नर समाज की विशेष होली
हर साल की तरह इस बार भी मंगलवारा में किन्नर समाज विशेष होली खेलेगा। सुबह से ही समाज के लोग मंगलवारा और इतवारा इलाके में होली खेलने पहुंचेंगे। गणपति चौक मंगलवारा से होलिका दहन उत्सव समिति के अध्यक्ष तरुण प्रजापति ने बताया कि इस आयोजन में किन्नर समाज के लोग रंग-गुलाल के साथ होली की खुशियां मनाएंगे।
राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था
भोपाल शहर में पुलिस ने 45 अति संवेदनशील पॉइंट्स चिह्नित किए हैं। कुल साढ़े तीन हजार जवान राजधानी की सड़कों पर अगले 48 घंटे तक तैनात रहेंगे। सभी थाना क्षेत्रों में पांच-पांच अतिरिक्त मोबाइल वैन चलाई जाएंगी, जो लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेंगी। दो सप्ताह से लगातार क्षेत्रों में नगर सुरक्षा समिति पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की जा रही है। यह लोग अपने-अपने इलाकों में कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
इंदौर में होली मिलन समारोह
इंदौर की 100 से अधिक कॉलोनियों में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए इंदौर के आसपास के रिसॉर्ट में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं, टाउनशिप में फाग उत्सव और होली मिलन के लिए क्लब हाउसों में तैयारी पूरी हो चुकी है। इन सबके अलावा, शहर में चल समारोह भी निकाले जा रहे हैं।
इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था
इंदौर के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि थानों के बल के अलावा 1 हजार अतिरिक्त बल डीआरपी लाइन का रहेगा। वहीं, 500 लोग नगर सुरक्षा समिति के होंगे। इसके साथ ही करीब ढाई सौ लोग मोहल्ला समिति के भी तैयार किए गए हैं, जो होली की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Holi 2025: CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर होली मनाई, बछड़ों-गायों को लगाया गुलाल, बत्तखों को डाला दाना