Advertisment

Ujjain Mahakal Mandir: नए साल में चाहिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद, परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों से पहुंचे मंदिर

New Year Mahakal Darshan: नए साल के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

author-image
Shashank Kumar
New Year Mahakal Darshan

New Year Mahakal Darshan: नए साल के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन ने दर्शन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, इन दिनों करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।  

Advertisment

पार्किंग और यातायात की विशेष व्यवस्था

New Year Mahakal Darshan

यातायात पुलिस ने 12 मार्गों को प्रतिबंधित करने और 11 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।  

  • इंदौर, देवास, मक्सी मार्ग: हरिफाटक चौराहा होते हुए कर्कराज पार्किंग और भील समाज धर्मशाला पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।  
  • बड़नगर मार्ग: वाहन मोहनपुरा ब्रिज और भेरूपुरा तिराहे के पास पार्क होंगे।  
  • नागदा मार्ग: कार्तिक मेला मैदान और तेली समाज मैदान में पार्किंग उपलब्ध होगी।  
  • आगर मार्ग: वाहन जूना सोमवारिया से सदावल मार्ग पर राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे। 
  • इमरजेंसी पार्किंग: प्रशांति धाम चौराहा और शनि मंदिर मैदान को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाएगा।

वाहन प्रतिबंधित मार्ग 

हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश 31 दिसंबर की शाम चार बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Advertisment

शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट की तरफ वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दौलतगंज से लोहे का पुल तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। 

ये भी पढे़ंMedicity Medical College In Ujjain: CM मोहन यादव उज्जैन में करेंगे भूमिपूजन,जानें मेडिकल कॉलेज से कैसे अलग होगी मेडिसिटी

प्रशासन की अपील

पुलिस प्रशासन ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भीड़ और यातायात पर नजर रखने की व्यवस्था की है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। यातायात डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने श्रद्धालुओं (New Year Mahakal Darshan) से अपील की है कि वे पार्किंग प्लान समझकर ही उज्जैन आएं। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है कि भक्तों को दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।  

Advertisment

ujjain

महाकाल मंदिर में दर्शन की लोकप्रियता  

श्री महाकालेश्वर मंदिर (New Year Mahakal Darshan), भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, नए साल के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बन जाता है। यह योजना न केवल दर्शन को सुगम बनाएगी बल्कि उज्जैन की व्यवस्था का एक उदाहरण भी प्रस्तुत करेगी।

ये भी पढे़ंMP News: Ujjain को स्वच्छ, सुंदर बनाने नगर सरकार का प्रयास, स्वच्छता की तरफ बढ़ते कदम

ujjain mahakal darshan ujjain police New Year Mahakal Darshan Ujjain Mahakal Mandir Parking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें