Advertisment

Mahakal Corridor: मंत्री ने बताया महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का पूरा शेड्यूल

author-image
Bansal News
Mahakal Corridor: मंत्री ने बताया महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का पूरा शेड्यूल

भोपाल। अब वो घडी और निकट आती जा रही है। जब प्रधानमंत्री के द्वारा उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का अनावरण होने वाला है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को तय कार्यक्रम के अनुसार सायं 5:30 को उज्जैन पधारेंगे। तत्पश्चात बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। 6 बजे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण है। उसके पश्चात, श्रद्धालुओं की एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। श्री महाकाल लोक लोकार्पण में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए कैलाश खेर जी के भजन, शंखनाद आदि व्यापक तैयारियां की जा रही है।

Advertisment

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-08-at-17.48.43.mp4"][/video]

आप को बता दें कि उज्जैन में 856 करोड़ रुपए की लागत से बने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। शिवराज सरकार इस समारोह को उत्सव के रूप में मना रही है। CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी और बैनर फोटो बदल दिए। डीपी की जगह 'महाकाल लोक' का लोगो और बैनर पर महाकाल की फोटो लगाई। उन्होंने सभी से श्री महाकाल लोक की डीपी-बैनर लगाने का आह्वान किया। इसके बाद होड़ सी लग गई। चंद मिनटों में सैकड़ों लोगों ने अपनी डीपी और बैनर बदल लिए। इनमें मंत्री और विधायक भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश वासियों से सारे प्रदेश में इस दिवस को उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह कर चुके हैं। उज्जैन में दीपावली जैसा वातावरण रहेगा।

ujjain mahakal mandir mahakal mahakal mandir ujjain ujjain mahakal kashi vishwanath corridor ujjain ke mahakal mahakal corridor mahakal corridor latest update mahakal corridor ujjain mahakal corridor update ujjain corridor Ujjain Mahakal Corridor : inauguration of mahakal corridor in ujjain mahakal corridor inauguration mahakal corridor status pictures of mahakaal corridor in ujjain ujjain mahakal corridor banker taiyar ujjain mahakal corridor update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें