उज्जैन। महाकाल मंदिर के भव्य कॉरिडोर के लिए 11 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां दान दी गई हैं। अब इन इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का उपयोग महाकाल कॉरिडोर में किया जाएगा। बताया गया कि एक सरकारी बैंक ने यह इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां मंदिर के लिए दान दी हैं, जिसकी चाबियां कलेक्टर आशीष सिंह को सौंपी गईं हैं। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने गाड़ियों का ट्रायल भी लिया है।
11 अक्टूबर को है लोकार्पण
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को महाकालेश्वर कॉरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उज्जैन में चल रही तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। वहीं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी महाकालेश्वर कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं।
आज भूपेंद्र सिंह करेंगे समीक्षा
वहीं इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बाबा महाकाल की नगरी में आ रहे हैं। यह हम सब के लिए गर्व का विषय है। पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति जल्द बनेगी। बैठक कर जल्द ही इसपर निर्णय लिया जाएगा। समिति में उज्जैन के जनप्रतिनिधि और साधु-संत रहेंगे। भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि शुक्रवार को वे उज्जैन में तैयारियों की समीक्षा करेंगे।