Advertisment

Mahakal Corridor: महाकाल कॉरिडोर के लिए 11 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का दान

उज्जैन। महाकाल मंदिर के भव्य कॉरिडोर के लिए 11 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां दान दी गई हैं। अब इन इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का उपयोग महाकाल कॉरिडोर में किया जाएगा। Mahakal Corridor: Donation of 11 electronic vehicles for Mahakal Corridor

author-image
Bansal News
Mahakal Corridor: महाकाल कॉरिडोर के लिए 11 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का दान

उज्जैन। महाकाल मंदिर के भव्य कॉरिडोर के लिए 11 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां दान दी गई हैं। अब इन इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का उपयोग महाकाल कॉरिडोर में किया जाएगा। बताया गया कि एक सरकारी बैंक ने यह इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां मंदिर के लिए दान दी हैं, जिसकी चाबियां कलेक्टर आशीष सिंह को सौंपी गईं हैं। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने गाड़ियों का ट्रायल भी लिया है।

Advertisment

11 अक्टूबर को है लोकार्पण

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को महाकालेश्वर कॉरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उज्जैन में चल रही तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। वहीं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी महाकालेश्वर कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं।

आज भूपेंद्र सिंह करेंगे समीक्षा

वहीं इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बाबा महाकाल की नगरी में आ रहे हैं। यह हम सब के लिए गर्व का विषय है। पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति जल्द बनेगी। बैठक कर जल्द ही इसपर निर्णय लिया जाएगा। समिति में उज्जैन के जनप्रतिनिधि और साधु-संत रहेंगे। भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि शुक्रवार को वे उज्जैन में तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

ujjain mahakal mandir mahakal mahakal mandir ujjain ujjain mahakal kashi vishwanath corridor ujjain ke mahakal mahakal corridor mahakal corridor latest update mahakal corridor ujjain mahakal corridor update ujjain corridor Ujjain Mahakal Corridor : inauguration of mahakal corridor in ujjain mahakal corridor inauguration mahakal corridor status pictures of mahakaal corridor in ujjain ujjain mahakal corridor banker taiyar ujjain mahakal corridor update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें