बंसल न्यूज.भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदिरों को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अगले महीने प्रदेशभर के सभी जिलों के प्रमुख मंदिरों को एक साथ सजाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। अब 11 अक्टूबर के पहले तक मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों को एक साथ सजाया जाएगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक में आदेश दिया है।
यहां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को उज्जैन प्रवास में महाकाल मंदिर विस्तार परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम के चलते दिए हैं। 24 सितंबर की देर शाम हुई एक बैठक में उन्होंने सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कलेक्टर उज्जैन व अन्य अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हुई। सीएम ने प्रधानमंत्री की यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बताया गया है कि धार्मिक अनुष्ठान जनजातीय समाज के तड़वी, पटेल, पुजारा व अन्य पुजारी भी लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
ये हैं प्रदेश के प्रमुख मंदिर, जो एक साथ सजाए जा सकते हैं
ओंकारेश्वर मंदिर -मध्य प्रदेश
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग -उज्जैन
भैरव पर्वत -उज्जैन
बड़ा गणेश मंदिर -उज्जैन
आदित्य नाथ मंदिर -खजुराहो
जवारी मंदिर -खजुराहो
चतुर्भुज मंदिर -ओरछा
गणेश का मंदिर -उज्जैन
कंदरिया महादेव मंदिर -खजुराहो
चिंतामन गणेश मंदिर -उज्जैन
मतंगेश्वर मंदिर -खजुराहो
अन्नपूर्णा मंदिर -इन्दोर
लक्ष्मण मंदिर -खजुराहो
हरसिद्धि मंदिर -उज्जैन
भारत मिलाप मंदिर -चित्रकूट
पार्श्वनाथ मंदिर -खजुराहो
श्री पशुपतिनाथ मंदिर -मंदसौर
चौसठ योगिनी मंदिर -भेड़ाघाट
लक्ष्मी नारायण मंदिर -भोपाल
गोरी सोमनाथ मंदिर -ओम्कारेश्वर
कलिका माता मंदिर -रतलाम
तक्षकेश्वर मंदिर -मंदसौर
कालमाधव -अमरकंटक
बिजासन माता मंदिर -सलकनपुर
श्री द्वारिकाधीश गोपाल मंदिर -उज्जैन
मैहर देवी मंदिर -सतना
सती अनसूया मंदिर -चित्रकूट
काल भैरव मंदिर -उज्जैन
यह लिस्ट इंटरनेट से बनाई गई है। मध्यप्रदेश प्रशासन जारी आदेश के मुताबिक प्रदेशभर के मंदिरों को एक साथ सजवाएगा।