Advertisment

महादेव सट्टा केस: रायपुर का दवा कारोबारी अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 500 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Mahadev Satta case: ओडिशा पुलिस ने रायपुर के दवा कारोबारी को किया अरेस्ट, अश्विनी के खातों से हुए करोड़ों के ट्रांजेक्शन

author-image
BP Shrivastava
Mahadev Satta case

Mahadev Satta case drug dealer arreste :छत्तीसगढ़ के सर्चित महादेव सट्टा मामले में ओडिशा पुलिस ने रायपुर के दवा कारोबारी को अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी के अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस ने दवा कारोबारी अश्विनी पाल को कोर्ट में पेश किया अपने साथ ले गई।

Advertisment

यूपी पुलिस भी भेज चुकी है नोटिस

जानकारी के मुताबिक पिछले महीने बड़े ट्रांजेक्शन को देखकर यूपी पुलिस ने भी कारोबारी अश्विनी पाल को नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया था। अशिवनी पाल ने उसे नजर अंदाज कर दिया। इसी बीच ओडिशा पुलिस भी पूर्व में नोटिस जारी कर चुकी थी, लेकिन सोमवार को ओडिशा की कटक पुलिस दवा करोबारी के ठिकाने पर पहुंच गई और अश्विनी पाल को साथ लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे ओडिशा लेकर रवाना हो गई।

क्या है महादेव सट्टा एप मामला ?

महादेव सट्टा एप के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में दुबई से अरेस्ट किया गया है। इंटरपोल ने दुबई पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। सौरभ चंद्राकर पर आरोप है कि उन्होंने महादेव एप के जरिए 6000 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जरूरी: परिवहन आयुक्त ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन

Advertisment

ED ने आरोपियों की संपत्ति जब्त की कार्रवाई की

रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप में मनी लान्ड्रिंग मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने आरोपियों की 19 जगहों की तकरीबन 200 एकड़ जमीन का भौतिक कब्जा लिया किया है। जिसकी मार्केट वेल्यू 500 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। ईडी ने अभनपुर और रायपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली संपत्तियां पर कब्जा लेकर खरीदी-ब्रिक्री पर रोक लगा दी है।

बता दें कि इसमें सृजन एसोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की ज्यादा संपत्तियां हैं। इनके अभनपुर स्थित फार्म को भी सीज कर दिया गया है। ईडी के अधिकारियों ने जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जमीन के खसरों का निरीक्षण किया और पंजीयन कार्यालय को खरीदी-ब्रिक्री रोकने के लिए पत्र भी लिखा है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ IPS ट्रांसफर: धर्मेंद्र सिंह छवई कवर्धा के नये पुलिस अधीक्षक बने, बीजापुर और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बदले

Advertisment
chhattisgarh news Odisha Police Mahadev Satta case drug dealer from Raipur arrested drug dealer Ashwini Pal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें