Mahadev Satta case drug dealer arreste :छत्तीसगढ़ के सर्चित महादेव सट्टा मामले में ओडिशा पुलिस ने रायपुर के दवा कारोबारी को अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी के अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस ने दवा कारोबारी अश्विनी पाल को कोर्ट में पेश किया अपने साथ ले गई।
यूपी पुलिस भी भेज चुकी है नोटिस
जानकारी के मुताबिक पिछले महीने बड़े ट्रांजेक्शन को देखकर यूपी पुलिस ने भी कारोबारी अश्विनी पाल को नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया था। अशिवनी पाल ने उसे नजर अंदाज कर दिया। इसी बीच ओडिशा पुलिस भी पूर्व में नोटिस जारी कर चुकी थी, लेकिन सोमवार को ओडिशा की कटक पुलिस दवा करोबारी के ठिकाने पर पहुंच गई और अश्विनी पाल को साथ लेकर रायपुर कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे ओडिशा लेकर रवाना हो गई।
क्या है महादेव सट्टा एप मामला ?
महादेव सट्टा एप के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में दुबई से अरेस्ट किया गया है। इंटरपोल ने दुबई पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। सौरभ चंद्राकर पर आरोप है कि उन्होंने महादेव एप के जरिए 6000 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है।
ED ने आरोपियों की संपत्ति जब्त की कार्रवाई की
रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप में मनी लान्ड्रिंग मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने आरोपियों की 19 जगहों की तकरीबन 200 एकड़ जमीन का भौतिक कब्जा लिया किया है। जिसकी मार्केट वेल्यू 500 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। ईडी ने अभनपुर और रायपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली संपत्तियां पर कब्जा लेकर खरीदी-ब्रिक्री पर रोक लगा दी है।
बता दें कि इसमें सृजन एसोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की ज्यादा संपत्तियां हैं। इनके अभनपुर स्थित फार्म को भी सीज कर दिया गया है। ईडी के अधिकारियों ने जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जमीन के खसरों का निरीक्षण किया और पंजीयन कार्यालय को खरीदी-ब्रिक्री रोकने के लिए पत्र भी लिखा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ IPS ट्रांसफर: धर्मेंद्र सिंह छवई कवर्धा के नये पुलिस अधीक्षक बने, बीजापुर और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बदले