हाइलाइट्स
-
आरोपी सौरभ और रवि के करीबियों में शामिल है नीतिश
-
नीतीश से पिछले साल भी ईडी ने की थी पूछताछ
-
24 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
रायपुर। Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की कार्रवाई के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ का सिलसिला जारी है।
अब ईडी ने भिलाई से 25 साल के पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।
जहां से कोर्ट ने आरोपी को 24 फरवरी 2024 तक रिमांड पर भेजा है।
बता दें कि महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case) मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के करीबियों में शामिल नीतीश दीवान को ईडी ने किया गिरफ्तार है।
ईडी अब अगले आठ दिनों में आरोपी से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि नीतीश दीवान (Mahadev Satta App Case) पर आइफा अवॉर्ड में महादेव की स्पॉन्सरशिप में बड़ी भूमिका निभाने का आरोप है।
नीतीश को पहले ईडी ने दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, इसके बाद छोड़ दिया था, इसके बाद फिर से गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने कस्टोडियल रिमांड दी
शुक्रवार को ED ने नीतीश दीवान (Mahadev Satta App Case) को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 8 दिन की कस्टोडियल रिमांड दी है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 24 फरवरी को होगी।
दुबई में कई प्रॉपर्टी खरीदी
जानकारी के अनुसार नीतीश महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case) की पैनल ऑपरेटर टीम में था। वह 2 साल दुबई में रहा।
नीतीश ने दुबई में कई प्रॉपर्टी खरीदी है। बताया ये भी जा रहा है कि महादेव ऐप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में भी इन्वेस्ट किया है।
6 नवंबर 2023 को पकड़ा था
बता दें कि महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case) केस में कोर कमेटी में शामिल नीतीश को पिछले साल 6 नवंबर 2023 को पकड़ा गया था।
इस दौरान भी ईडी ने पूछताछ की थी और वापस छोड़ दिया था। बताया जाता है कि नीतीश ने IIFA फिल्म फेयर अवॉर्ड में बॉलीवुड के बड़े सितारों को भी अवॉर्ड दे चुका है।