Advertisment

Mahadev Satta App Case: आरोपी का लेटर वायरल, लिखा CM बघेल को नहीं दिए 508 करोड़ रुपए

ऑनलाइन महादेव सट्‌टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल पर लगा आरोप वापस लिए जाने की खबर है। दरअसल, एक लेटर वायरल हो रहा है।

author-image
Agnesh Parashar
Mahadev Satta App Case: आरोपी का लेटर वायरल, लिखा CM बघेल को नहीं दिए 508 करोड़ रुपए

रायपुर। ऑनलाइन महादेव सट्‌टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल पर लगा आरोप वापस लिए जाने की खबर है। दरअसल, एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमें आरोपी असीम दास के हवाले से कहा गया- मैंने CM बघेल को 508 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। मुझे शुभम सोनी ने फंसाया है।

Advertisment

वायरल लेटर में दावा, आरोप वापस लिए

ऑनलाइन सट्‌टा ऐप मामले से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने CM भूपेश बघेल खिलाफ सभी आरोपों को वापस ले लिया है। बयान वापसी की एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें असीम दास नाम लिखा है और कहा गया है कि मैंने सीएम को 508 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं।

वायरल चिट्ठी पहुंची रायपुर कोर्ट

बता दें कि असीम के वकील का कहना है वायरल चिट्ठी रायपुर कोर्ट पहुंच चुकी है। लेटर को अदालत में सुनवाई के दौरान पेश किया। इसे रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। लिख गए पत्र में शुभम सोनी का भी नाम है और कहा गया है कि शुभम ने ही उसे फसाया है।

शुभम ने रची साजिश

बता दें कि शुभम ने खुद को महादेव सट्टा ऐप का संचालक बताया था। अब असीम का दावा है कि उसे फंसाने और मुख्यमंत्री का नाम इस मामले में जोड़ने की साजिश शुभम ने की है।

Advertisment

असीम की वायरल चिट्ठी में लिखा है कि जब मुझे ED वाले पकड़कर जेल ले गए, तो वहां अखबार पढ़कर पता चला कि मेरे नाम से बयान छापा गया है कि मैंने मुख्यमंत्री को 508 करोड़ दिए हैं, ये असत्य है। असीम ने दावा किया है कि वो 10वीं तक पढ़ा है। उसे अंग्रेजी नहीं आती है। ED वालों ने अंग्रेजी में लिखे बयान पर जबरन हस्ताक्षर कराया है।

ED ने अभी तक नहीं  दी कोई प्रतिक्रिया

भाजपा ने इस लेटर की जांच की मांग की है। पार्टी का कहना है कि आखिर असीम दास किसके दबाव में वह लेटर लिख रहा है? क्या ये उसी की हैंड राइटिंग है? हालांकि वायरल लेटर को लेकर जांच एजेंसी ED की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

दरअसल, 2 नवंबर को ED ने असीम दास को 5 करोड़ रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने आरोपी के हवाले से दावा किया था कि सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया था

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल का गोचर मचाएगा बड़ी उथल-पुथल, प्राकृतिक उत्पाद के साथ ओलावृष्टि के योग!

Gariaband News: गरियाबंद में हाथी और बाघ का आतंक, पकड़ने की कवायद तेज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: क्या अक्षरा की हो जाएगी मौत ! एक वादे के साथ होगी अभि-मान की शादी

Remedies for Bad Cholesterol: आपके किचन में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का इलाज, जान लीजिए ये 4 जरूरी टिप्स

Advertisment

Ujjain Hari Har Milan 2023: सृष्टि की सत्ता सौंपने महाकाल स्वयं पहुंचेगे श्रीहरि के द्वार, आज होगा हरिहर मिलन

रायपुर न्यूज, ऑनलाइन महादेव सट्‌टा केस, छत्तीसगढ़ न्यूज, CM भूपेश बघेल, Raipur News, Online Mahadev Satta Case, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel,

CM भूपेश बघेल cm bhupesh baghel raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Online Mahadev Satta Case ऑनलाइन महादेव सट्‌टा केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें