Advertisment

ASP अभिषेक माहेश्‍वरी के घर CBI रेड: महादेव सट्टा ऐप केस में राजनांदगांव पहुंची टीम, सील किए घर में फिर से शुरू की जांच

Chhattisgarh Rajnandgaon Mahadev Satta app case Update  बुधवार को हुई छापेमारी के बाद गुरुवार को एक बार फिर CBI की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (APS) अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग स्थित सनसिटी निवास पर पहुंची।

author-image
Sanjeet Kumar
Mahadev Satta AAP Case

Mahadev Satta AAP Case

हाइलाइट्स 

राजनांदगांव में आज फिर पहुंची सीबीआई 

एएसपी के घर मारा सीबीआई ने छापा

सीबीआई दस्‍तावेजों की कर रही जांच

Mahadev Satta AAP Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में महादेव सट्टा एप मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई जारी है। बुधवार को हुई छापेमारी के बाद गुरुवार (Mahadev Satta AAP Case) को एक बार फिर CBI की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग स्थित सनसिटी निवास पर पहुंची।

Advertisment

CBI ने बुधवार को APS अभिषेक माहेश्वरी (Mahadev Satta AAP Case) के घर पर छापा मारकर उसे सील कर दिया था। लेकिन, गुरुवार को दो वाहनों में पहुंची CBI की टीम ने सील तोड़कर फिर से जांच शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, महादेव सट्टा एप से जुड़े डिजिटल सबूत और दस्तावेजों की तलाश की जा रही है।

एएसपी के घर दोबारा से हुई कार्रवाई

इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार (Mahadev Satta AAP Case) किया जा चुका है। CBI का संदेह है कि इस सट्टा ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी और कुछ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का भी इससे जुड़ाव हो सकता है। ASP माहेश्वरी के घर पर दोबारा हुई कार्रवाई से इस मामले में नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CSIR CDRI Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, सीएसआईआर के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट में इन पदों पर निकली भर्ती

Advertisment

प्रदेश में सियासी पारा भी हुआ गर्म

इस बीच, कांग्रेस ने CBI-ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक (Mahadev Satta AAP Case) दबाव बताते हुए प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी का आरोप है कि विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। वहीं, BJP का कहना है कि यदि किसी ने कानून तोड़ा है तो जांच होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: भूपेश बघेल के निवास पर CBI ने 14 घंटे की छापेमारी: तीन मोबाइल फोन किए जब्त, पूर्व CM ने इसे राजनीतिक साजिश बताया

CBI Raid Suncity APS Abhishek Maheshwari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें