रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल मामला महादेव आनलाइन सट्टा एप को लेकर आए दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में नई जानकारी जो सामने आई है उसमें बताया गया है कि राज्य पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से एप का संचालन किया जा रहा था।
एप का पूरा कारोबार दुबई से किया जा रहा है। यहां से करीब 60 वेबसाइट के जरिए सट्टे का संचालन किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक यह वेबसाइट ग्रुप चैट रुम को मेंटेन करती है।
ईडी ने किए कई खुलासे
ईडी इस मामले की जांच कर रही थी। ईडी की जांच में कई अहम खुलासे किए गए हैं। इसमें कई नेताओं का एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से संबंध भी सामने आए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा जो कि फिलहाल रायपुर की सेट्रल जेल में बंद हैं, इनके जरिए ही नेताओं को रिश्वत के पैसे पहुंचाए जाते थे।
एएसपी को हर महीने जाते थे 55 लाख
जांच में सामने आया है कि अतिरक्त पुलिस अक्षीक्षक (एएसपी) को हर महीने 55 लाख रुपए दिए जाते थे। वहीं ड्रग्स और इंटेलिजेंस विंग में तैनात कुछ आइपीएस अधिकारियों को तो 75 लाख रुपए देने की भी बात सामने आई है। जैसे ही कोई खतरा दिखता तो रिश्वत की रमक बढ़ा दी जाती थी।
नेताओं के खिलाफ मिले अहम सबूत
इसके साथ ईडी को इस मामले में प्रदेश के कुछ प्रभावशाली नेताओं के ओएसडी पद पर तैनात अधिकारियों के भी सट्टेबाजी के खेल में शामिल होने के ठोस सुबूत ईडी को मिले हैं। जांच के घेरे में आए इन सभी अधिकारियों पर ईडी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महादेव आनलाइन सट्टा एप मामले में कई सेलिब्रिटीज भी संदेह के दायरे में आ गई हैं। ये सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में शामिल हुई थीं।
आंध्र प्रदेश में भी की जा रही जांच
इस केस की जांच छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र प्रदेश में भी की जा रही है। बताया गया है कि यहां पर भी महादेव सट्टा एप के कई सेंटर खुले हैं। एप के माध्यम से लोग करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते थे। इनमें लोग क्रिकेट चांस गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबाल, तीन पत्ती जैसे गेमों पर लोग पैसा लगाते थे।
इस तरह से किया जाता था सट्टे का व्यापार
जब यूजर्स वेबसाइट पर शेयर किए गए नंबर से एक बार संपर्क करता है तो उसे दो अलग-अलग नंबर दिए जाते हैं। एक नंबर पर संपर्क करके पैसा लगाया जाता है और प्वाइंट आइडी इकट्ठा की जाती है, जो यूजर्स की ओर से वेबसाइट पर बनाई जाती है। दूसरे नंबर का उपयोग जीत की रकम को नगदी में तब्दील करने के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से ही पैसे को लेकर सटोरियों के बीच बातचीत होती है।
ये भी पढ़ें:
Cancelled Train List: ओडिशा में रेल पटरियों का मरम्मत कार्य जारी, 10 ट्रेनें रद्दऔर रूट बदले
Animals In Space: अंतरिक्ष में अबतक कौन-कौन से जानवर गए? देखें तस्वीरें
MP Election 2023: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और पुलिस में हुई झड़प, हिरासत में पीसी शर्मा
Shani Margi 2023: दीपावली के पहले इन जातकों की खुलेगी किस्मत! मार्गी शनि दिखाएंगे असर
CG Elections 2023: पहले में 20 और दूसरे चरण में होगी 70 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें लिस्ट
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, महादेव आनलाइन सट्टा एप, सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, Raipur News, Chhattisgarh News, Mahadev Online Satta App, Saurabh Chandrakar, Ravi Uppal