Advertisment

Kota Shiv Baraat Accident: कोटा में शिव बारात में करंट फैला, 14 बच्चे करंट की चपेट में आए

Kota Shiv Baraat Accident:राजस्थान के कोटा शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा हो गया.

author-image
Kalpana Madhu
CG News: दुर्ग के पोटियाकला में धर्मांतरण पर बवाल, मसीही समाज ने आईजी दफ्तर का किया घेराव

Kota Shiv Baraat Accident:राजस्थान के कोटा शहर में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए.

Advertisment

कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जा रही शिव बारात में करंट फैल गया। इससे शिव बारात में शामिल 14 से ज्यादा बच्चे झुलस गए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला सगतपुरा स्थित काली बस्ती का है। जानकारी के अनुसार यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे।

इसी दौरान ये झंडा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। बताया जा रहा है कि जहां से शिव बारात गुजर रही थी, वहां पानी भी फैला हुआ था। इस कारण करंट तेजी से फैला। सभी बच्चों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई घटना से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर एमबीबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं.

Advertisment

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है ।

Advertisment
चैनल से जुड़ें