उज्जैन। Maha Shivratri 2023 Ujjain Mahakal महाशिवरात्रि 2023 15 जनवरी को मकर संक्रांति है। सभी मंदिरों में इसे लेकर पूजा—पाठ व कार्यक्रम हो रहे हैं। ujjain mahakal श्रद्धालु नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसके बाद आने वाले बाबा के त्योहार के महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में तैयारियां शुरू होने वाली है। बाबा की नगरी में भक्तों में बड़ी संख्या में भीड़ उमडेगी। इसे लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली है। इस वर्ष महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को मनाया जाएगा।
मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारियां होगी शुरू —
आपको बता दें मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोटि तीर्थ कुंड व गर्भगृह में रजत मंडित दीवार की साफ सफाई की जाएगी। इतना ही नहीं मंदिर समिति महापर्व पर दर्शन व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार करेगी। मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर व एक जनवरी को देशभर से 6 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि महाशिवरात्रि में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख से पार पहुंच सकती है। इसको लेकर बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है।
इस दिन से होगी शिव नवरात्र की शुरूआत —
आपको बता दें बाबा की नगरी में शिव नवरात्र की शुरूआत 10 फरवरी से हो जाएगी। फल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर यानि 10 फरवरी से इसकी शुरूआत हो जाएगी। आपको बता दें इस दौरान भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे इसके बाद पूरे नौ दिन तक संध्या आरती में भगवान का प्रतिदिन एक नए रूप में श्रृंगार किया जाएगा।
इस दिन पूरे दिन होगा अभिषेक —
आपको बता दें कार्यक्रम में 18 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के दिन पूरे दिन भगवान का जलाभिषेक होगा। आपको बता दें इसके बाद मध्य रात्रि महानिषाकाल में बाबा महाकाल की महापूजा की जाएगी। इसके दूसरे दिन सुबह यानि 19 फरवरी को तड़के 4 बजे भगवान के शीश पर सवा मन फूल व फलों से बना सेहरा सजाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे साल में एक बार दिन में होने वाली भस्म आरती होगी।