/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/traincancelled.webp)
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट मंगलवार-बुधवार की रात डेढ़ भगदड़ मच गई। इसमें 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मौनी अमावस्या के मौके पर दूसरे अमृत स्नान के लिए 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच भारतीय रेलवे लोगों की आवाजाही के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब रेलवे ने खबर का खंडन किया है, जिसमें यह कहा गया कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रेल मंत्रालय की तरफ से बताया कि रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से प्रयागराज रीजन के लिए 360 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। फिलहाल स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किए जाने की कोई योजना नहीं है।
रेलवे के डीआईपी दिलीप कुमार ने बताया कि प्रयागराज के लिए कोई भी ट्रेनें रद्द नहीं की गई है, न किसी ट्रेन का परिचालन रोका गया है। उन्होंने कहा, 'भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खाली रेक भेज रहे हैं। स्टेशन क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है।'
https://twitter.com/ANI/status/1884453024610865464
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आठ से दस करोड़ श्रद्धालु मौजूद है। मंगलवार को 5.5 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है।
उन्होंने कहा, 'रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगा हुआ है।'
महाकुंभ में भगदड़ से हादसा : भीड़ में दबने से 17 की मौत, अब स्थिति नियंत्रण में
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZChaVU4Y-0X4OWehk-BANSAL-NEWS-300x187.webp)
महाकुंभ के पावन मेले में मंगलवार रात एक भीषण हादसा हो गया। संगम तट के निकट भीड़ का दबाव इतना अधिक हो गया कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में 17 लोगों की जान चली गई, हालांकि मृतकों की संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है। साथ ही, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। महाकुंभ नगर के अस्पताल में घायलों को ले जाने वाली एंबुलेंस का सिलसिला लगा हुआ है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी तरह से जुटा हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें