Advertisment

Maha Kumbh Special Trains: महाकुंभ मेले के दौरान एमपी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल

author-image
Kushagra valuskar
Maha Kumbh Special Trains: महाकुंभ मेले के दौरान एमपी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल

Maha Kumbh Special Trains: महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन महू से बलिया के बीच 25 जनवरी से चलेगी। दोनों ओर से ट्रेन चार-चार फेरे लगाएगी।

Advertisment

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने कहा कि ट्रेन संख्या 09371 महू से 22 व 25 जनवरी और 8 व 22 फरवरी को रवाना होगी। ट्रेन बलिया से 23 एवं 26 जनवरी और 9 व 23 फरवरी को महू के लिए चलेगी। ट्रेन का रिजर्वेशन 21 दिसंबर से शुरू होगा।

ट्रेन का शेड्यूल

  • ट्रेन महू से दोपहर 1.45 बजे चलेगी। इंदौर दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी। अगले दिन शाम 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी।
  • बलिया से रात को 11.45 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 4.50 बजे इंदौर और सुबह 5.30 बजे महू आएगी।

यह भी पढ़ें-कुंभ के मेले में अगर खो जाएं अपने, यहां से ले सकते हैं मदद, क्या है हेल्प लाइन नंबर, जानें सबकुछ

Advertisment

इन शहरों में रुकेगी ट्रेन

ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबसौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

आरकेएमपी से अगरतला ट्रेन कैंसिल

रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 6 ट्रिप रद्द कर दिया है।

इसके तहत गाड़ी 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से 20 फरवरी तक छह ट्रिप और ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी तक छह ट्रिप कैंसिल रहेगी।

Advertisment

महाकुंभ मेले के दौरान पश्चिम रेलवे चलाएगा ये ट्रेनें

साबरमती-बनारस और साबरमती-बनारस (वाया गांधीनगर) के बीच दो जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल व अहमदाबाद मंडल होकर भावनगर टर्मिनस और बनारस के बीच महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 09413 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल साबरमती से 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जनवरी और 5,9, 14 और 18 फरवरी को चलेगी। ट्रेन 09414 बनारस से 7.30 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 जनवरी, 6, 10, 15 और 19 फरवरी को चलेगी।

ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2, 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

रेलवे ने 7 जनवरी तक के लिए कैंसिल कर दीं ये ट्रेनें, कहीं आपकी भी तो नहीं शामिल

जरूरी खबर, शाही स्नान के दौरान यहां रहेगा प्रतिबंध, किस स्टेशन पर कहां से मिलेगा प्रवेश

Indian Railways mahakumbh 2025 Kumbh Mela Special Train List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें