Mahakumbh 2025 Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे आस्था के महाकुंभ का आज 33वां दिन है। इस आस्था के महाकुंभ में अबतक 47 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगा चुक हैं। जैसे जैसे दिन निकल रहा है संगम की ओर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो रही है। इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी महाकुंभ में स्नान करने वाले हैं।
LIVE UPDATE
10:30 AM
यातायात को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश
महाकुंभ में यातायात प्रबंधन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर उतरें। प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जिले, अयोध्या वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिए। हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां भी ट्रैफिक जाम होगा, वहां अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
Uttar Pradesh | CM Yogi Adityanath has given strict instructions regarding traffic management in Maha Kumbh. Senior officers should come on the road themselves. There should be no traffic jams anywhere in Prayagraj Maha Kumbh Nagar, Prayagraj district, Ayodhya Varanasi, and all…
— ANI (@ANI) February 14, 2025
10:00 AM
महाराष्ट्र के सीएम लगाएंगे डुबकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस देवेन्द्र फडणवीस भी महाकुंभ में स्नान करने वाले हैं। आज दोपहर 2 बजे फ्लाइट से बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पहुंचेंगे। उनका महाकुंभ मेला भ्रमण एवं संगम स्नान का कार्यक्रम है। वे आज ही दोपहर साढ़े चार बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
ड्रोन से लिए गए दृश्य
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से लिए गए दृश्य, जहां लोग महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं
#WATCH | Uttar Pradesh | Drone visuals from the Ghats of Triveni Sangam in Prayagraj as people continue to take a holy dip in Mahakumbh. pic.twitter.com/C6v72CoK2H
— ANI (@ANI) February 14, 2025