/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-01-30T123528.449.webp)
Mahakumbh Mela 2025; प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है, और इस अवसर पर कई विशेष अतिथियों ने संगम में डुबकी लगाई है। इनमें केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शामिल हैं।
इसी बीच, पाकिस्तान के सिंध से 68 हिंदू पहली बार महाकुंभ आए हैं। इस समूह में डॉक्टर, इंजीनियर और कारोबारी शामिल हैं। वे मेला क्षेत्र के सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में तीन दिन रहेंगे और कल संगम में स्नान करेंगे। इसके अलावा, बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी संगम में डुबकी लगाई है। 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ में शामिल होंगी। इसके अलावा महाकुंभ के सेक्टर 18 में आग लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस, आरएएफ और दमकल ने टीमवर्क करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
LIVE UPDATE
12;30 PM
गुजरात के सीएम पहुंचे प्रयागराज
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रयागराज पहुंच चुके हैं और आज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने वाले हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gajarata-ka-saema-pahaca-parayagaraja_e2bf882c3223cb954727ba3063de4d83.avif)
12:00 PM
बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान महाकुंभ में शामिल हुए
बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान महाकुंभ में शामिल हुए और इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत का केवल प्रतीक ही नहीं है, बल्कि यह उसको अपने आप में समावेश करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की सार्वभौमिक और समावेशी संस्कृति का संगम नाम है, जिसमें विविधता के लिए सम्मान और स्वीकार्यता है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1887528302140952707
11:30 AM
महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग
महाकुंभ के सेक्टर 18 में आग लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया। यह वही जगह है जहां बड़ी संख्या में संत और महात्मा रहते हैं। बीते कई दिनों से यहां इतनी भीड़ हो रही है कि तिल रखने की जगह नहीं होती।
लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस, आरएएफ और दमकल ने टीमवर्क करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने कहीं रास्ता रोका, तो कहीं रूट डायवर्ट किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
https://twitter.com/AHindinews/status/1887738045660799005
11:00 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को आएंगी महाकुंभ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में आएंगी। यह उनकी पहली महाकुंभ यात्रा होगी। राष्ट्रपति के आगमन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e5f91b317e107f320841521611aadddd1744301058_1738861599.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें