/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mahakumbhtent.webp)
Maha Kumbh Mela Luxury Tent City: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होगा। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, भव्य आध्यात्मिक आयोजन में करीब 40 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।
महाकुंभ मेले ने होटलों और टेंट सिटी की कीमतों को बढ़ा दिया है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर एकत्रित होने वालों के लिए लग्जरी टेंट सिटी बनी है। जिसका किराया किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।
44 सुपर लग्जरी टेंट
प्रयागराज कैंपसाइट पर स्थित द अल्टीमेट ट्रैवलिंग कैंप (TUTC) के संगम निवास में 44 सुपर लग्जरी टेंट लगाए गए हैं। इनका किराया दो व्यक्तियों के लिए एक लाख रुपये प्रति रात है। टेंट्स में अटैच बाथरूम, गर्म-ठंडे पानी की सुविधा और बटलर सेवाएं शामिल हैं।
[caption id="attachment_733098" align="alignnone" width="894"]
फोटो सोर्स- महाकुंभ डॉट इन[/caption]
पहले से बुक हुए टेंट
पहाड़ी पर स्थित संगम निवास से त्रिवेणी संगम और कुंभ मेले का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। यहां ठहरने वाले मेहमान योग, ध्यान सत्र, सात्विक भोजन, अखाड़ों और साधुओं के दर्शन कर पाएंगे। भारी डिमांड के कारण छह शुभ स्नान दिवसों के लिए टेंट पहले ही बुक हो चुके हैं। जिनमें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी को पड़ने वाली शाही स्नान शामिल हैं।
हर बजट के लिए विकल्प
कुंभ विलेज- टेंट 20 हजार प्रति रात से शुरू होते हैं। यह घाट के करीब रहेंगे।
लग्जरी टेंट सिटी- उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने दो हजार कॉटेज-शैली के टेंट्स की सिटी तैयार की है। इसकी कीमत 1500 रुपये प्रति नाइट से शुरू है।
ऋषिकुल कुंभ कॉटेज, दिव्य कुंभ रिट्रीट, प्रयाग समागम और आगमन इंडिया 20 से 40 हजार रुपये प्रति रात टेंट का किराया है।
[caption id="attachment_733099" align="alignnone" width="852"]
फोटो सोर्स- महाकुंभ डॉट इन[/caption]
IRCTC टेंट सिटी
महाकुंभ के लिए आईआरसीटीसी ने त्रिवेणी संगम से 3.5 किमी दूर महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी बनाई है। इसके सुपर डीलक्स टेंट का किराया 18 हजार और विला टेंट का किराया प्रति रात 20 हजार रुपये है।
टेंट में एयर कंडीशनिंग, अटैच्ड बाथरूम, वाई-फाई, तीन बार भोजन और इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है। इन्हें आईआरसीटीसी पोर्टल से बुक किया जा सकता है।
[caption id="attachment_733102" align="alignnone" width="895"]
फोटो सोर्स- महाकुंभ डॉट इन[/caption]
यूपीएसटीडीसी लक्जरी टेंट सिटी
यूपी पर्यटन विकास निगम ने दो हजार से अधिक कॉटेज-शैली के टेंट के साथ टेंट सिटी की स्थापना की है। टेंट की कीमतें 1,500 रुपये प्रति रात है। वाई-फाई, एयर कंडीशनिंग और मल्टी कुजीन डाइनिंग वाले प्रीमियम ऑप्शन के लिए 35 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें