Advertisment

Maha Kumbh 2025 Live Update: आस्था का महाकुंभ, मेला में फिर आग लगी, अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं स्नान

Maha Kumbh 2025 Live Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ को 13 दिन हो चुके हैं। अब तक 10.80 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

author-image
Bansal news
Mahakumbh 2025

Maha Kumbh 2025 Live Update:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ को 13 दिन हो चुके हैं। अब तक 10.80 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम की वजह से 130 किलोमीटर दूर बनारस में भी यातायात प्रभावित हो रहा है। इस त्यौहार में शामिल होने वाली भारी भीड़ की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है, खास तौर पर उस इलाके से आने-जाने वाले वाहनों के लिए।

Advertisment
11 AM
बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर-2 के पास दो गाड़ियों में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
सिंगर गुरू रंधावा ने लगाई डुबकी

पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ में स्नान किया, उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। X पर गुरु रंधावा ने लिखा, "मां गंगा में पवित्र स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

https://twitter.com/GuruOfficial/status/1882774535298293923

अयोध्या में रिकार्ड तोड़ भीड़

महाकुंभ की वजह से अयोध्या राम मंदिर में रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिल रही है, शुक्रवार को भीड़ की वजह से 20 मिनट के लिए पट हुए बंद, सुबह से शयन आरती तक 14 घंटे खुला रहा राम मंदिर, इस दौरान कुल तीन लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन, यातायात व्यवस्था हुई धवस्त, गलियों में जाम लगा रहा, भीड़ नियंत्रण के लिए कई रास्ते भी प्रशासन ने बंद किए, रायगंज, तपस्वी छावनी मार्ग, रामघाट चौराहे पर जाम की स्थिति, टेढ़ी बाजार ओवर ब्रिज के पास बैरियर लगाकर वाहनों को रोका, सुबह नौ बजे ही मंदिर के सभी वीआईपी स्लॉट फुल हो गए।

Advertisment

https://twitter.com/KhannaPal/status/1749726146663694564

2 AM

हम भाग्यशाली है, महाकुंभ का साक्षी बनने का अवसर मिला-सीएम

प्रयागराज में सीएम योगी ने कहा कि, "हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ 2025 का साक्षी बनने का अवसर मिला। पौष पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने त्रिवेणी संगम - गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है, पीएम मोदी ने सही कहा है कि यह सदी भारत की है।

— ANI (@ANI) January 25, 2025

Uttar Pradesh 2025 mahakumbh in prayagraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें