Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आज सुबह से ही भयंकर जाम का सामना किया जा रहा है, जिससे शहरवासियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं। खासकर प्रमुख इलाकों जैसे बेली रोड, झूंसी, और कोरांव की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात की स्थिति अत्यधिक जटिल हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, जाम की मुख्य वजह शहर में हो रही भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ हो सकती हैं, जो लोगों की भारी भीड़ को आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा, खराब सड़कों और यातायात व्यवस्था में सुधार की कमी भी जाम के कारणों में शामिल है। कई स्थानों पर वाहन चालक सही मार्ग से भटककर दूसरे रास्तों पर चले जाते हैं, जिससे और अधिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग मौके पर मौजूद हैं, लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्थित यातायात के कारण सुधार कार्य में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि जाम की स्थिति में कमी लाई जा सके। शहरवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की है ताकि रोज़मर्रा की जिंदगी में बाधा न आए और यात्रा करना सरल हो सके।
अफवाहों पर बिल्कुल ना दें ध्यान- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रयागराज जंक्शन चालू है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के लिए रेलवे ने 2.5 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं और 21 रोड ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज बनाए गए हैं
Yesterday, 12.5 lakh pilgrims were facilitated and a record 330 trains departed from Prayagraj Mahakumbh area stations. Today, 130 trains have departed from the mela area so far.
All Mahakumbh mela railway stations are operating smoothly. pic.twitter.com/XwuyROinR8— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 10, 2025
कहां-कहां हैं जाम
जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में चारों तरफ से श्रद्धालु आ रहे हैं। फाफामऊ, झूंसी, नैनी, वाराणसी-प्रयागराज रोड यानी जीटी रोड (सुलेम सराय) में जगह जगह जाम लगा हुआ है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। तो वहीं सड़कों पर चलने वाले यात्री घंटों में घाटों तक पहुंच रहे हैं। प्रयागराज पहुंचने में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही है।
रीवा-प्रयागराज, जबलपुर-सिहोरा मार्ग पर लंबा जाम
आपको बता दें एमपी से प्रयागराज जाने के लिए रीवा प्रयागराज और जबलपुर सिहोरा मार्ग पर लोग घंटों से जाम में फंसे हैं। यहां 30 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिसमें करीब 5 हजार वाहन फंसे हैं। यहां NH 30 चाकघाट से सोहागी पहाड़ कटरा तक जाम ही जाम लगा है।
यह भी पढ़े: Etawah Bus Accident : महाकुंभ से लौट रही बस की ट्रक से टक्कर, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
पेट्रोल पंप बंद, लोग परेशान
प्रयागराज महाकुंभ में आस्थ की डुबकी लगाने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते ट्रैफिफ प्लान ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। यहां शहर के 9 पेट्रोल पंप बंद हुए हैं। भीड़ इस कदर है कि यहां पेट्रोल के लिए टैंकर भी पंप तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
बढ़ सकती है गैस की किल्लत
हालत ऐसे रहे तो गैस से जरूरी सेवाओं भी हो सकती है। ठप। शहर से लेकर सभी राजमार्गो तक कई किलो मीटर तक लंबा जाम। रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर खड़ा होना भी मुश्किल पुलिस के छूटे पसीने सभी ए आई टेक्नोलॉजी हुई धराशाई।