Bhopal: मध्यप्रदेश में जातिवादी तकरार बढ़ता दिखाई दे रहा है। जहां कुछ दिन पहले ही करणी सेना ने सरकार के खिलाफ महाआंदोलन किया था। जिसके बाद शिवराज सरकार ने उनकी मांगे मान ली थी। तब जाकर आंदोलन खत्म हुआ था। वहीं अब खबर आ रही है कि आगामी 12 फरवरी को ओबीसी महासभा बड़े आंदोलन करने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, ओबीसी महासभा के रामप्रीत गुर्जर पर करणी सेना द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के खिलाफ ओबीसी महासभा प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करेगी। 12 फरवरी को भीम आर्मी द्वारा भोपाल में एक लाख से ज्यादा लोगों की रैली होगी। इसमें ओबीसी, भीम आर्मी, एचसी-एसटी वर्ग के लोग शामिल रहेंगे।
बता दें कि प्रीतम लोधी और रामप्रीत कंसाना दोनों मिलकर ग्वालियर अंचल में भोपाल रैली की तैयारी में जुटे हैं। मंगलवार को मुरैना में धरना के साथ ही सभी जिलों में ओबीसी महासभा द्वारा धरना- प्रदर्शन किए जाएंगे। रामप्रीत कंसाना का कहना है कि हम लोगों के खिलाफ एफआईआर हो रही है और दूसरों के खिलाफ कुछ भी नहीं है।
ओबीसी महासभा के प्रीतम लोधी ने कहा कि ओबीसी के लोगों के खिलाफ सरकार द्वारा प्रदेशभर में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है । अभी तक दो सैकड़ा से अधिक एफआईआर हो चुकीं हैं। इसी नाराजगी को लेकर 12 फरवरी को भोपाल में बड़ा आंदोलन होगा।