/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Factory-Blast.webp)
हाइलाइट्स
बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट की होगी मजिस्ट्रियल जांच
हादसे में मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी
10 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना
CG Factory Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी (CG News) स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार को भीषण धमाका हुआ।
ब्लास्ट से आसपास की बिल्डिंग तक हिल गईं। जहां ब्लास्ट हुआ वहां 15-20 फीट का गड्ढा हो गया। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है।
Bemetara Factory Blast: बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट पर बड़ा अपडेट, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी#bemetara#factoryblast#bigupdate#blast#magisterial#CGNews#chhattisgarhpic.twitter.com/BOua8lsT3h
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
हादसे के बाद 7 घायलों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार अभी तक इस हादसे के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है।
जहां आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।
फैक्ट्री में ब्लास्ट (CG Factory Blast) की घटना की जांच को लेकर जहां कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। वहीं हादसे की मजिस्ट्रियल जांच भी की जाएगी।
जानें कल क्या हुआ था
बेमेतरा बेरला के पिरदा में पिछले 27 साल से स्पेशल ब्लास्ट (CG Factory Blast) प्राइवेट लिमिटेड बारुद फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। शनिवार सुबह करीब 8 बजे फैक्ट्री की पीईटीएन यूनिट में जोरदार ब्लास्ट हुआ।
जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां पर लगभग 12 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे और काम कर रहे थे। बता दें कि विस्फोट इतना जोरदार था कि दो मंजिला बिल्डिंग जमीदोंज हो गई। कर्मचारियों के चिथड़े उड़ गए। इस हादसे में करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
फैक्ट्री मालिक गायब, जिम्मेदार भी फरार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/CG-Factory-Blast-Investigation-859x540.webp)
बता दें कि इस हादसे (CG Factory Blast) में पास की यूनिट में काम कर रहे दिलीप ध्रुव, चंदन कुमार, नीरज यादव, मनोहर यादव, इंद्रकुमार रघुवंशी, रवि कुर्रे, शेषनाथ निषाद और सेवक राम साहू गंभीर घायल हो गए।
घायलों को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया, जहां से दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं शनिवार को ही सेवक राम साहू (50) की मौत हो गई थी।
जबकि शेष का अंबेडकर अस्पताल और एम्स में इलाज जारी है। बता दें कि घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक रमेश चौधरी का पता नहीं चल रहा है।
घटना के बाद फैक्ट्री के मैनेजर, सुपरवाइजर समेत जिम्मेदार अधिकारी भी फरार हैं।
मलबा हटाने पर मिल रहे मानव अंग
जानकारी मिली है कि रेस्क्यू टीम मलबा हटाने का काम कर रही है। इस दौरान मलबा (CG Factory Blast) हटाते समय कई मानव अंग दिखाई दे रहे हैं।
जहां लापता लोगों का भी कोई पता नहीं है। ऐसे में डर है कि मृतकों की संख्या दहाई तक हो सकती है। इस हादसे को लेकर फैक्ट्री के कर्मचारियों और उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू के अनुसार विस्फोट (CG Factory Blast) की जांच एक्सपर्ट की टीम से कराई जा रही है। फॉरेंसिक जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
मानव अंगों का होगा डीएनए टेस्ट
बता दें कि विस्फोट (CG Factory Blast) इतना भयाभय था कि यूनिट का पूरा मलबा आसपास के क्षेत्र में करीब 500 मीटर से ज्यादा दूर तक जाकर गिरा।
सीमेंट से बना यूनिट का कॉलम फैक्ट्री के बाहर हाईटेंशन लाइन के तार पर लटकता हुआ दिखाई दिया है। मलबा हटाते समय यूनिट में दबे मजदूरों के शरीर के कई जगहों पर चिथड़े दिखाई दिए।
अब इन मानव अंगों की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। ताकि इन अंगों की पहचान हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: कांग्रेस ने जांच समिति का किया गठन, हादसे में एक की मौत और 7 लोग हुए घायल
परिजनों को सरकार की ओर से मदद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए और मृतक के परिजन 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।
इससे पहले, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक दीपेश साहू, ईश्वर साहू सहित आसपास के कई नेता घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें