Advertisment

Kawardha Loharidih Murder Case: कवर्धा लोहारीडीह घटना की अब मजिस्ट्रियल जांच, अतिरिक्‍त कलेक्‍टर करेंगे इन्‍वेस्टिगेशन

Kawardha Loharidih Murder Case: कवर्धा लोहारीडीह घटना की अब मजिस्ट्रियल जांच, अतिरिक्‍त कलेक्‍टर करेंगे इन्‍वेस्टिगेशन

author-image
Sanjeet Kumar
Kawardha Loharidih Murder Case

Kawardha Loharidih Murder Case

Kawardha Loharidih Murder Case: छत्‍तीसगढ़ की दिल दहला देने वाली घटना कवर्धा के लोहारीडीह हत्‍याकांड है। इस हत्‍याकांड के बाद सरकार पर विपक्ष हमलावर है। वहीं साहू समाज ने भी गांव में जाकर पीडित परिवार से मुलाकात की और आक्रोश जताया था। इसके बाद सरकार के द्वारा इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने के आदेश सरकार के द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment

इसके लिए जांच अधिकारी अतिरिक्‍त कलेक्‍टर (Kawardha Loharidih Murder Case) निर्भय साहू को नियुक्‍त किया गया है। जांच अधिकारी 4 अक्‍टूबर तक सारे सबूत एकत्रित कर पेश करेंगे। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान सबूत लिखित, मौखिक और साक्ष्‍य, अभिलेख से पेश करेंगे। इस बीच हर बिंदु पर सिलसिलेवार की होगी जांच।

कवर्धा में ऐसे हुई बड़ी घटना

14 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली थी। इससे लोगों में आक्रोश पनप गया।

15 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्‍या (Kawardha Loharidih Murder Case) के शक में उप सरपंच को जिंदा जला दिया गया। यह दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। बता दें कि BJP के मंडल अध्यक्ष भी रहे हैं उप सरपंच रघुनाथ साहू

Advertisment

उप सरपंच की हत्‍या के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

18 सितंबर को कवर्धा जेल में बंद युवक की संदिग्ध मौत हो गई। इससे गांव में फिर से लोगों में आक्रोश पनप गया। इस मामले को तूल देने के लिए फिर से कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला। कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े किए। इसी के साथ ही कांग्रेसी पीडित परिवारों से मिलने भी गए।

इसी घटना के बाद साहू समाज ने भी आक्रोश व्‍यक्‍त किया। समाज की बनाई गई कमेटी ने लोहारीडीह पहुंचकर पीडित परिवार से मुलाकात की और आक्रोश व्‍यक्‍त किया। इस घटना के बाद सरकारी की ओर से मामले की जांच मजिस्ट्रियल कराने के आदेश जारी कर दिए।

ये खबर भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मुंबई के सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट में चूहों का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Kawardha Loharidih murder case Magisterial inquiry Kawardha Loharidih
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें