Advertisment

भोपाल में मैगी की बड़ी चोरी: 11 लाख रुपये का माल किया गायब, 2 दिन बाद लावारिस हालत में मिला कंटेनर

Maggi Stolen In Bhopal: भोपाल में मैगी की बड़ी चोरी, 11 लाख रुपये का माल किया गायब, 2 दिन बाद लावारिस हालत में मिला कंटेनर

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में मैगी की बड़ी चोरी: 11 लाख रुपये का माल किया गायब, 2 दिन बाद लावारिस हालत में मिला कंटेनर

Maggi Stolen In Bhopal: भोपाल के 11 मील बाइपास से 10.75 लाख रुपये की मैगी से भरा एक कंटेनर चोरी हो गया। दो दिन बाद यह कंटेनर कोकता स्थित डिवाइन स्कूल के पास लावारिस हालत में मिला। इसमें लाखों रुपये की मैगी और दस्तावेज गायब थे। आरोपियों ने कंटेनर का डीजल भी चुराया था, और साथ ही कंटेनर के टायर भी फोड़ दिए थे। इस वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।

Advertisment

10.75 लाख की मैगी कंटनेर में थी लोड

1 दिसंबर की रात को कंटेनर 11 मील टोल को पार करते समय उसके पिछले गेट बंद थे। इस बीच पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मान रही है और मामले की जांच जारी है। शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना (38), जो इस्लामीगेट शाहजहानाबाद के रहने वाले हैं, ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद से कटक, ओडिशा के लिए कंटेनर में मैगी लोड कराई थी, जिसकी कीमत करीब 10.75 लाख रुपये थी। 1 दिसंबर की रात को कंटेनर भोपाल के 11 मील टोल को क्रॉस किया था।

2 दिन बाद खाली मिला कंटेनर

2 दिसंबर की सुबह कंटेनर के चालक रईस मियां ने कॉल करके जानकारी दी कि रात को किसी ने उन्हें और क्लीनर राजू को शराब पिलाई थी। इसके बाद आरोपी उनकी बेहोशी का फायदा उठाकर कंटेनर लेकर फरार हो गए। चालक ने कंटेनर को ले जाने वाले लोगों को अज्ञात बताया था। हालांकि, इस सूचना के बाद से चालक का मोबाइल नंबर बंद है, और अशोका गार्डन स्थित उसके घर में भी ताला लगा हुआ है। 1 दिसंबर की देर रात कंटेनर 11 मील टोल को पार करता हुआ देखा गया था। इस दौरान कंटेनर का पिछला गेट लॉक था। दो दिन तक मालिक ने कंटेनर की तलाश की, और अंततः कंटेनर मिल गया, लेकिन उसकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी। आरोपियों ने उसमें तोड़फोड़ की थी और मैगी 11 लाख की मैगी और दस्तावेज भी गायब थे।

यह भी पढ़ें: भोपाल कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: तीन पटवारी सस्पेंड, भ्रष्टाचार और निजी ऑफिस से काम करने के आरोप

Advertisment
पुलिस जांच में जुटी

कंटेनर मिलने के बाद शब्बीर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है। टीआई वीरेंद्र सेन ने बताया कि शिकायतकर्ता शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना के बयान दर्ज किए जाने हैं, और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

bhopal MP news Maggi stolen from container truck Maggi stolen कंटेनर ट्रक से मैगी चोरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें