Advertisment

CG News: रायपुर में बड़ा राशन घोटाला, राजातालाब राशन दुकान में गड़बड़ी पर FIR, 1750 क्विंटल राशन डकार गया माफिया

CG News: रायपुर में बड़ा राशन घोटाला, राजातालाब राशन दुकान में गड़बड़ी पर FIR, 1750 क्विंटल राशन डकार गया माफिया

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: जिला खाद्य विभाग ने राजधानी रायपुर के राजातालाब राशन दुकान में बड़ी हेराफेरी पकड़ी है। बताते हैं यहां राशन की दुकान में 1750 क्विंटल से अधिक चावल, शक्कर और नमक की हेराफेरी की जा रही थी। मामले में खाद्य विभाग ने FIR दर्ज की है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1844749465040679242

दुकान संचालक दो साल से कर रहा था राशन की हेराफेरी

इस संबंध में खाद्य निरीक्षक वीणा किरण साहू ने गुरुवार शाम को सिविल लाइंस थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 और बीएनएस की अन्य धाराओं के अंतर्गत दुकान संचालक दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शुरुआती पड़ताल में यह गड़बड़ी नवंबर 2022 से अक्टूबर 2024 के बीच दो वर्ष से की जा रही थी। राशन की यह हेराफेरी कांग्रेस शासन काल में उजागर हुए राशन घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है।

जांच में कई बार राशन में गड़बड़ी मिली

सूत्र बताते हैं, खाद्य निरीक्षक वीणा साहू ने 20-11-22 से 10-10-24 के बीच कई बार राजातालाब राशन दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकान का आबंटन, वितरण और स्टॉक की जांच की। निरीक्षण में पाया गया कि दुकान में स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड, सस्ते राशन के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची, रजिस्टर और सूचना बोर्ड मौजूद नहीं थे। यह भी बताया गया कि स्टॉक चेक करते समय दुकान को आबंटित राशन में 1728.76 क्विंटल चावल की कम मिला। इसके अलावा, 8.30 क्विंटल शक्कर और 13.26 क्विंटल नमक भी दुकान के स्टॉक में नहीं (CG News) था।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: पढ़ाई के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे MBBS स्टूडेंट्स, छत्तीसगढ़ में सेवा-नौकरी पर भी बैन

Advertisment

पहली बार रायपुर में राशन घोटाले में FIR

इस मामले में जांच के बाद जिला खाद्य विभाग ने दुकान संचालक राकेश मिश्रा और फरजान खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह राशन घोटाले का मामला राजधानी रायपुर में पहली बार सामने आया है जिसमें एफआईआर की गई है। मामले के दोनों आरोपी फिलहाल फरार (CG News) हैं।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: कवर्धा में मिली 500-500 के नोट से भरी थैलियां, 2 करोड़ 27 लाख कैश लेकर MP से रायपुर आ रहे थे 3 युवक

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news रायपुर न्यूज़ सीजी न्यूज Ration scam in Raipur Ration fraud caught in Raipur Big fraud in ration in Raipur Ration scam रायपुर में राशन घोटाला रायपुर में पकड़ी गई राशन की हेराफेरा रायपुर में राशन की बड़ी हेराफेरी राशन घोटाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें