CG News: जिला खाद्य विभाग ने राजधानी रायपुर के राजातालाब राशन दुकान में बड़ी हेराफेरी पकड़ी है। बताते हैं यहां राशन की दुकान में 1750 क्विंटल से अधिक चावल, शक्कर और नमक की हेराफेरी की जा रही थी। मामले में खाद्य विभाग ने FIR दर्ज की है।
रायपुर: राजधानी में बड़ा राशन घोटाला, राजा तालाब राशन दुकान में गड़बड़ी मिलने पर FIR, गरीबों के हिस्से का राशन माफिया ने डकारा#raipur #chhattisgarh #gotala #rashanmafiya #gadabad #ChhattisgarhNews #cmshay pic.twitter.com/Ztd6BLOQJe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 11, 2024
दुकान संचालक दो साल से कर रहा था राशन की हेराफेरी
इस संबंध में खाद्य निरीक्षक वीणा किरण साहू ने गुरुवार शाम को सिविल लाइंस थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 और बीएनएस की अन्य धाराओं के अंतर्गत दुकान संचालक दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शुरुआती पड़ताल में यह गड़बड़ी नवंबर 2022 से अक्टूबर 2024 के बीच दो वर्ष से की जा रही थी। राशन की यह हेराफेरी कांग्रेस शासन काल में उजागर हुए राशन घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है।
जांच में कई बार राशन में गड़बड़ी मिली
सूत्र बताते हैं, खाद्य निरीक्षक वीणा साहू ने 20-11-22 से 10-10-24 के बीच कई बार राजातालाब राशन दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकान का आबंटन, वितरण और स्टॉक की जांच की। निरीक्षण में पाया गया कि दुकान में स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड, सस्ते राशन के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची, रजिस्टर और सूचना बोर्ड मौजूद नहीं थे। यह भी बताया गया कि स्टॉक चेक करते समय दुकान को आबंटित राशन में 1728.76 क्विंटल चावल की कम मिला। इसके अलावा, 8.30 क्विंटल शक्कर और 13.26 क्विंटल नमक भी दुकान के स्टॉक में नहीं (CG News) था।
पहली बार रायपुर में राशन घोटाले में FIR
इस मामले में जांच के बाद जिला खाद्य विभाग ने दुकान संचालक राकेश मिश्रा और फरजान खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह राशन घोटाले का मामला राजधानी रायपुर में पहली बार सामने आया है जिसमें एफआईआर की गई है। मामले के दोनों आरोपी फिलहाल फरार (CG News) हैं।