Atiq Ahmad: बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अतीक अहमद के गुर्गों ने हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल माफिया अतीक का बेटा असद को आज यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एनकाउंटर में न सिर्फ अतीक का बेटा असद बल्कि उमेश के मर्डर में उसका साथ देने वाला शूटर गुलाम भी ढेर हो चुका है। यूपी के झांसी में यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कर रहे है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी की राजनिति गर्म हो गई थी। दिनदहाड़े प्रयागराज की सड़कों पर हुई हत्या का मुद्दा विपक्षी पार्टी सपा ने विधानसभा में योगी सरकार के खिलाफ हमला बोला था। जिसके बाद बड़े ही गर्म मिजाज में सीएम योगी ने कहा था कि माफिया चाहे जो कोई भी हो, सरकार उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।
मिट्टी में मिला देंगे …. यूपी में बाबा pic.twitter.com/tRcyJ8shD6
— Abhinav Kumar (@im_abhinaw) April 13, 2023
माफिया को मिट्टी में मिला देंगे
सीएम योगी कहते हैं, ‘ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं. हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।’
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि माफिया अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक की है। बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है। वहीं सीएम योगी ने। सीएम ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की है।
UP CM holds key meeting on ‘law and order’ after Atiq Ahmed’s son gunned down in encounter
Read @ANI Story | https://t.co/swzutTjfax
#AtiqueAhmed #YogiAdityanath #Encounter pic.twitter.com/jMuygv0HrW— ANI Digital (@ani_digital) April 13, 2023
कैसे हुआ एनकाउंटर?
बताया जा रहा है कि अतीक के बेटा असद अपने साथी गुलाम के साथ अतीक के काफिले पर हमले की फिराक में था। ताकि अपने पिता अतीक अहमद के वहां से भगाया जा सके। इस काम को अंजाम देने के लिए दोनों असद और शूटर गुलाम झांसी जिले के पारीछा डैम के पास छिपे थे। हालांकि एसटीएफ को जैसे ही इस बात की सूचना मिली कि ये लोग छुंपे है फिर क्या था टास्क फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी और एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया।