/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Xh1eqa6W-sddefault.webp)
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज़्यादा बारिश नीमच जिले के सिंगोली में 54.4 मिमी हुई, जबकि बाकी जगहों पर छिटपुट बारिश देखने को मिली। राज्य में कहीं भी भारी बारिश या आंधी-तूफ़ान की खबर नहीं मिली है। इंदौर और सीहोर में तेज़ हवाएं चलीं, वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश का मौसम सामान्य और शांत रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफ़ान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की ओर बढ़ रहा है और अब यह गंभीर अवदाब में बदल गया है। वहीं, अरब सागर में बना एक और अवदाब फिलहाल स्थिर है और अगले 36 घंटों में उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 24 घंटों में राज्य का मौसम सामान्य से थोड़ा बदला हुआ रहेगा। साथ ही रीवा, सीधी, शहडोल, सिंगरौली और अनूपपुर सहित उत्तर-पूर्वी जिलों में तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें