Advertisment

Madhyapradesh : रीवा जिले में सदिग्ध वस्तुएं मिलने से मचा हडकंप,पुलिस जाँच में जुटी

Madhyapradesh : रीवा जिले में सदिग्ध वस्तुएं मिलने से मचा हडकंप,पुलिस जाँच में जुटी Madhyapradesh: There was a stir due to the discovery of suspicious items in Rewa district, police engaged in investigation

author-image
Bansal News
Madhyapradesh : रीवा जिले में सदिग्ध वस्तुएं मिलने से मचा हडकंप,पुलिस जाँच में जुटी

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो संदिग्ध वस्तुएं मिलने से हडकंप मच गया लेकिन बाद में जांच में पाया गया कि ये कोई बम नहीं बल्कि खाली लाल डिब्बे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनमें से एक डिब्बे पर कागज के एक टुकड़े पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी लिखा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि ये संदिग्ध डिब्बे रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 30-40 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में मनगवां आंबी पुल के नीचे एवं गंगेव चौकी क्षेत्र के राजमार्ग में रखे मिले और इनमें ‘टाइमर’ भी लगा हुआ था, जिसके लिए घड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस का कहना है कि दहशत फैलाने के लिए शरारती तत्वों ने यह काम किया होगा।उन्होंने कहा कि ये संदेहास्पद दिख रहे थे, इसलिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। लेकिन, उनकी जांच में ये बम नहीं, बल्कि खाली लाल डिब्बे निकले।

Advertisment

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन डिब्बों में से एक के साथ मिले कागज के एक टुकड़े में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम और ‘प्रयागराज पुलिस’ का उल्लेख किया गया था। उन्होंने कहा कि इस कागज में चेतावनी भी दी गई थी कि अंदर एक ‘बोतल बम’ है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वेंकटेश्वर राव ने बताया, ‘‘लगता है कि शरारती तत्वों ने ये बमनुमा चीजें रखी होंगी और बाद में इसके बारे में अफवाह फैलाई होगी। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार किसने यहां इस तरह की अफवाह फैलाई है और उनका मकसद क्या है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से सम्पर्क कर इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।’’ रीवा मध्य प्रदेश में है और यह उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों प्रयागराज और मिर्जापुर से लगा हुआ है।

hindi news Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal news today bansalnews Hindi News Channel MP MP Breaking News Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव bansal mp news today india news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें