Advertisment

Ranji Trophy MP: मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ी ने किया कमाल, एक ही पारी में दो दोहरे शतक

Ranji Trophy MP:मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने दोहरा शतक लगाया। टीम के कप्तान शुभम शर्मा के बल्ले से भी दोहरा शतकीय पारी निकली। दूसरे विकेट के लिए हर्ष और शुभम के बीच 373 रनों की साझेदारी हुई। यह एमपी के लिए रणजी की सबसे बड़ी साझेदारी है

author-image
Bansal news
Ranji Trophy MP: मध्यप्रदेश के इन  खिलाड़ी ने किया कमाल, एक ही पारी में दो दोहरे शतक

Ranji Trophy MP: लोगो की निगाहे रणजी ट्रॉफी में टिकी है,क्योंकि टीम इंडिया के कई बड़े खिलाडी जैसे रोहित शर्मा,विराट कोहली खेल रहें है। लेकिन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रहे उत्तर प्रदेश बनाम मध्यप्रदेश के मैच में हर्ष गावली और शुभम शर्मा की जोड़ी तूफ़ान मचा रही है।इस मैच में इंदौर के खिलाडी हर्ष ने दोहरा सतक लागते हुए अपनी काबलियत साबित की। इस पारी में उनका साथ देता हुए दूसरी छोर के बल्लेबाज 100 की औसत से ज्यादा 921 रन बनाकर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Advertisment

हर्ष गवली और शुभम शर्मा का दोहरा शतक

मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने दोहरा शतक लगाया। टीम के कप्तान शुभम शर्मा के बल्ले से भी दोहरा शतकीय पारी निकली। दूसरे विकेट के लिए हर्ष और शुभम के बीच 373 रनों की साझेदारी हुई। यह एमपी के लिए रणजी की सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके साथ ही इस सीजन में भी यह सबसे बड़ी साझेदारी है। 31 साल के शुभम शर्मा ने 280 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 11वां शतक है।
ये खबर भी पढ़े..Mohammed Shami की वापसी पर उठे सवाल: 436 दिन बाद खेला इंटरनेशनल मैच, खर्च किए इतने रन, लेकिन नहीं मिला कोई विकेट

126वें ओवर में गिरा एमपी का दूसरा विकेट

26 साल के हर्ष गवली का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला दोहरा शतक है। 2023 में उन्होंने डेब्यू किया था। और इस मैच में पहले उनके नाम दो ही शतक थे। अब उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेल दी है। 258 रन बनाकर वह आउट हुए। 387 गेंद पर उनके बल्ले से 25 चौके और 4 छक्के निकले। पहले विकेट के लिए उन्होंने हिमांशु मंत्री (52) के साथ 147 रन जोड़े। 486 के स्कोर पर एमपी का दूसरा विकेट गिरा। उस समय 126वां ओवर चल रहा था।

मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ

मध्यप्रदेश के इतिहास में यह बार हुआ है जो दो बल्लेबाजों ने दो दोहरे सटक लगाए है होकर स्टेडियम में चल रहे मैच में शुभम शर्मा और हर्ष गवली ने नया रिकॉर्ड बनाया।

Advertisment

पहली पारी में 670

मध्यप्रदेश की टीम ने पहली पारी में 670 रन बनाकर पारी घोषित की दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली बार है जब उत्तरप्रदेश की टीम ने बिना विकेट खाये 95 रन बन लिए है लेकिन अभी भी यूपी की टीम मध्यप्रदेश की टीम से 576 रन पीछे है इसी के साथ मैच का रोमांच आज भी बना रहेगा।

हर्ष गवली और शुभम शर्मा का दोहरा शतक

मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने दोहरा शतक लगाया। टीम के कप्तान शुभम शर्मा के बल्ले से भी दोहरा शतकीय पारी निकली। दूसरे विकेट के लिए हर्ष और शुभम के बीच 373 रनों की साझेदारी हुई। यह एमपी के लिए रणजी की सबसे बड़ी साझेदारी है| लेकिन फिर भी उन्हें मध्यप्रदेश की T 20 टीम में जगह नहीं मिली है।

ये खबर भी पढ़े : कड़े संघर्ष में कर्नाटक जीता, ग्वालियर ने अमरावती को रौंदा, धौलपुर ने रामपुर हॉस्टल को हराया

Advertisment

publive-image

कर्नाटक, ग्वालियर और धौलपुर की टीमों ने 14वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खंडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को जीत दर्ज की।

पूरी खबर पढ़ें  

indore Ranji Trophy cricket records double century Harsh Gawli Shubham Sharma Madhya Pradesh Cricket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें